आयुष शर्मा का दिखा पावरपैक एक्शन अवतार, सामने आया फिल्म AS04 का टीजर

Aayush Sharma AS04 Teaser: ‘एएस04’टीजर में आयुष शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म को केके राधामोहन ने प्रोड्यूस किया है, इसको कात्यान शिवपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं।

AS04 Teaser

AS04 Teaser

Aayush Sharma Film AS04 Teaser Out: आयुष शर्मा ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोहफा दिया है। बॉलीवुड एक्टर आयुष ने अपकमिंग फिल्म ‘एएस04’का टीजर लॉन्च कर दिया और यह टीजर उनके बर्थडे पर लॉन्च हुआ है। ‘एएस04’टीजर में आयुष का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म को केके राधामोहन ने प्रोड्यूस किया है, इसको कात्यान शिवपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी।

ऐसा है एएस04 का टीजर

एएस04 के टीजर की शुरुआत आयुष शर्मा से होती है। आयुष अंधेरे में बैठे गिटार बजाते हुए दिखते हैं और फिर लेजर गन की झलक दिखाई देती हैं। कई लोग हाथों में गन लिए उन्हें घेर लेते हैं। सब आयुष से आइडेंटिटी बताने के लिए उनका नाम पूछते हैं और वो बोलते हैं कि पहचान की ही तो दिक्कत है...। इसी के बाद आयुष गन छिनकर एक्शन करते दिखते हैं। आयुष शर्मा का इसमें डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ग्रिपिंग है। टीजर को शेयर करते हुए आयुष ने लिखा, 'बर्थडे पर कुछ एक्शन थ्रिल तो बनता है, आप सबका प्यार ही मेरी पहचान है।'

इससे पहले दशहरे के मौके पर आयुष शर्मा ने अपनी तीसरी फिल्म एएस 03 का टीजर के साथ ऐलान किया था। टीजर में आयुष को जंगल में एक्शन करते हुए दिखाया गया था और उनका रूप काफी अलग दिख रहा था।

आपको बता दें, आयुष शर्मा का फिल्मी करियर रोमांटिक फिल्म लवयात्री से शुरू हुआ था, जिसका निर्माण सलमान खान ने किया था। वहीं आयुष की दूसरी फिल्म अंतिम पिछले साल आयी। महेश मांजरेकर निर्देशित फिल्म में आयुष का बिल्कुल बदला हुआ रूप सामने आया था। इस फिल्म में भी उन्हें सलमान खान का साथ मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited