देओल परिवार की पुरानी सोच पर अभय देओल से कसा तंज, कहा- 'फैमिली में महिलाओं को काम करने की..'

Abhay Deol Talks about Family restriction: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े खानदान से आते हैं। धर्मेंद्र के भाई के बेटे और सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई अभय देओल ने अब अपने परिवार को लेकर काफी बड़े खुलासे किए हैं। यहां इनपर एक नजर डालते हैं।

Abhay Deol on his Family

Abhay Deol Talks about Family restriction: लकी ओए!, आयशा, और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में घर करने वाले अभय देओल बॉलीवुड के एक बड़े खानदान से आते हैं। वह बॉलीवुड में अपनी परफॉर्मेंस से खुद कोई कई बार साबित कर चुके हैं, हालांकि अभी भी उनका काफी बेहतरीन रोल ऑफर नहीं हो रहे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं। हाल ही में अभिनेता ने बताया कि उनके परिवार की सोच अभी भी काफी पुरानी है, इस वजह से बचपन में उन्हें खुद को इंडस्ट्री के बाकी स्टारकिड्स से काफी दूर रहना पड़ा था। फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में अभय देओल ने शेयर किया कि वह सात बच्चों के साथ एक जोइंट फैमिली में बड़े हुए हैं। लेकिन अपने पिता और चाचा की वजह से उन्हें छोटी उम्र से ही फिल्मों और बॉलीवुड के बारे में पता चल गया था। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection 1 Week: कार्तिक आर्यन स्टारर ने दर्ज कराई 11% की गिरावट, सिंगल डिजिट में रही कमाई

लेकिन फिल्मों में काम करते समय उन्होंने हमेशा ग्लैमरस दुनिया से एक दूरी बनाए रखी और अपने संस्कारों को नहीं खोया। जो बचपन में उन्हें अपने बड़ों से मिले थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार में महिलाओं को काम करने की इजाजत थी, लेकिन फिल्मों में नहीं। उन्होंने कहा, 'उस समय, मुझे समझ नहीं आया कि हमें 'फिल्मी पार्टियों' में जाने से या इंडस्ट्री के बच्चों के साथ घुलने-मिलने से क्यों रोका जाता था। वे हमें बचाने की कोशिश कर रहे थे, मुझे समझ में नहीं आता था।'

अभय ने कहा कि इन सब के बाद भी उन्होंने फिल्मों में ही काम करने की जिद्द की, सनी देओल ने अभय पर मजाक करते हुए कहा था कि उन्हें बहस करना पसंद है, तो एक्टर की जगह वकील बनना चाहिए।

End Of Feed