सलमान खान पर फिल्माएं गानों पर अभिजीत भट्टाचार्या ने जताया एतराज, बोले- मैंने गोविंदा के लिए लिखा...

बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने करियर में शाहरुख खान के लिए सबसे ज्यादा गाने गाए हैं। सिंगर ने सलमान खान की फिल्मों के लिए भी दो हिट गाने गाए हैं। सिंगर ने सालों बाद इन गानों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं इन्हें अपना गाना मानता हूं नहीं। ये बस इंस्ट्रूमेंट की वजह से बना था जिसमें मेरा नाम आता है।

salman khan

Salman Khan- Abhijeet Bhattacharya (credit Pic: Instagram)

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपने करियर में ज्यादातर गाने शाहरुख खान के लिए गाए हैं। लेकिन उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के लिए भी दो हिट गाने गाए हैं। सिंगर का पहला गाना बीवी नंबर 1 से चुनरी-चुनरी और दूसरा जुड़वां से टन टना टान हैं। ये दोनों गाने सुपरहिट हुए थे। इन दोनों गानों को दर्शक आज भी पसंद करते हैं। इन दोनों गानों पर बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि ये दोनों मेरे बेहतरीन गानों में से एक नहीं है। मेरे लिए बस एक इंस्ट्रूमेंट था। इसमें सिर्फ मेरा नाम आता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि मेरे गाए सभी गाने कर्मशियल हिट हो। इसमें कई क्लासिक्ल गाने भी हैं।

ये भी पढ़ें- इन हसीनाओं को अपने मोटापे से आने लगी थी शर्म, डिलीवरी के चंद दिनों बाद फैट टू फिट होकर लौटीं काम पर

सिंगर ने सालों बाद सलमान खान के इन दो गानों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, टन टना टन गाना मैंने गोविंदा को ध्यान में रखकर बनाया था। मुझे तो पता भी नहीं था इस फिल्म में सलमान खान है। इस गाने में सारे गोविंदा वाले एलिमेंट्स डाले थे इसलिए जब ये गाना बनकर तैयार हुआ तो मैं निराश हो गया था।

अभिजीत बोले-सलमान नहीं गोविंदा के लिए लिखा था गाना

सिंगर ने आगे कहा, डेविड धवन ने गोविंदा को छोड़कर किसी के साथ काम नहीं किया था। जब से वो डेविड धवन बना है। सबको पता है कि जुड़वा फिल्म बन रही हैं इसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में है। आप यकीन नहीं करोगे मुझसे रिकॉर्डिस्ट बोल रहा है कि आपको क्यों गोविंदा बने हुए हो। वो भी सोच रहे थे कि मैं गोविंदा की तरह क्यों गाने गा रहा हूं। सिंगर से आगे पूछा गया कि क्या आप अब सलमान के लिए गाएंगे। सिंगर ने कहा, क्यों नहीं गाएंगे। लेकिन एक शर्त है वो गाने को पाकिस्तान सिंगर से डब नहीं कराएंगे। अभिजीत ने अपने करियर में चांद तारे तोड़ लाऊं, बादशाह हो बादशाह, मैं अनारी तू खिलाड़ी जैसे कई हिट गाने गाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited