Palak Tiwari की एक्टिंग पर फिदा हुए Abhinav Kohli, KKBKKJ को लेकर कह दी भेदभाव वाली बात!

Abhinav Kohli Appreciate Palak Tiwari Performance: मल्टी-स्टारर फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों से मिक्स रिव्यू मिले हैं। अब अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पलक तिवारी की परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए एक नोट शेयर करते हुए लिखा- बिल्कुल सही नैचुरल परफॉर्मेंस...।

palak tiwari and abhinav kohli

Abhinav Kohli Love Palak Tiwari Performance: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 21 अप्रैल को फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसे शानदार समीक्षाएं मिली हैं। मल्टी-स्टारर फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों से मिक्स रिव्यू मिले हैं। हालांकि अभिनेत्री पलक तिवारी के सौतेले पिता और श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली को ये फिल्म बहुत पसंद आई है। अभिनव कोहली ने पलक की तारीफ करते हुए एक नोट पोस्ट किया है।

संबंधित खबरें

सभी जानते हैं कि पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। पिछले दिनों श्वेता ने ऑन रिकॉर्ड जाकर अभिनव पर अपनी बेटी पलक के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था और यहां तक आरोप लगाया था कि उन्होंने अश्लील टिप्पणियां की थीं और उन्हें अश्लील तस्वीरें दिखाई थीं। जबकि पलक ने कहा था कि उन्होंने कभी भी शारीरिक रूप से छेड़छाड़ या उनको अनुचित तरीके से नहीं छुआ।

संबंधित खबरें

अब अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पलक तिवारी की परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए एक नोट शेयर करते हुए लिखा- बिल्कुल सही नैचुरल परफॉर्मेंस...। पर्सनैलिटी शिफ्ट... इंग्लिश स्पीकिंग टू दिल से हिंदी स्पीकिंग, ब्रिलियंट। द सीन विद लेजेंड सतीश कौशिक।'

संबंधित खबरें
End Of Feed