बेटे के जन्मदिन पर भावुक हुए Big B, अपने जिगर के टुकड़े को 'बेस्ट एक्टर" बताकर दी बधाई

Big B Wishes Abhishek Bachchan : इस शुभ दिन पर उनके पिता अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) ने भी बेटे को खास अंदाज में बधाई दी है। अभिषेक की तारीफ करते हुए उन्होंने बेस्ट एक्टर का पोस्टर भी साझा किया है। आइए आपको बताते हैं बिग बी ने बेटे को क्या बधाई दी।

Big B Wishes Abhishek Bachchan

Big B Wishes Abhishek Bachchan

Big B Wishes Abhishek Bachchan : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाले स्टार को आज सभी लोग बधाई दे रहे हैं। इस शुभ दिन पर उनके पिता अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) ने भी बेटे को खास अंदाज में बधाई दी है। अभिषेक की तारीफ करते हुए उन्होंने बेस्ट एक्टर का पोस्टर भी साझा किया है। आइए आपको बताते हैं बिग बी ने बेटे को क्या बधाई दी।

बिग बी ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बेटे अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) को जन्मदिन की बधाई दी है। फिल्म घूमर( Ghoomer) का पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है-मेरी प्रार्थनाएं, मेरी प्रशंसा और आपके लिए प्यार अभिषेक.. आप मुझे बहुत गौरवान्वित महसूस कराते हैं.. सबसे योग्य.. सिर्फ यही नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ अतीत, वर्तमान और भविष्य। उन्होंने अभिषेक की हालिया फिल्म घूमर का पोस्टर साझा किया है जिसपर लिखा है बेस्ट एक्टर अभिषेक बच्चन।

बता दें कि अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म घूमर में नजर आए थे। अगस्त 2023 में रिलीज़ हुई, 'घूमर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें अभिषेक बच्चन सैयामी खेर, शबाना आज़मी और अंगद बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सैयामी खेर द्वारा अभिनीत एक लकवाग्रस्त खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited