अभिषेक बच्चन नहीं उतरेंगे राजनीति में, बोले- मुझे पॉलिटिक्स का P भी नहीं पता...
अभिषेक बच्चन को लेकर खबर आ रही थी कि वो जल्द राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं। इस खबर ने खलबली मचा दी थी। एक्टर ने अब इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने करीबी सदस्य ने बताया कि इस खबर को सुनने के बाद अभिषेक के माता- पिता का क्या रिएक्शन था।
Abhishek Bachchan (credit pic: instagram)
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। पिछले कुछ दिनों से ये खबर छाई हुई है कि अभिषेक राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी। फैंस लगातार कमेंट कर रहे थे। अब इस खबर पर अभिषेक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अभिषेक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मुझे पॉलिटिक्स का पी तक नहीं पता है। मुझे पॉलिटिक्स के बारे में कुछ नहीं पता है। मैं एक्टर हूं और इस बात से बेहद खुश हूं।
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को लेकर भाई अर्जुन के घर पहुंचीं जाह्नवी कपूर, फैंस बोले- रिश्ता पक्का समझे
अभिषेक के पॉलिटिक्स ज्वाइंन करने की खबर ने तहलका मचा दिया था। इस खबर को पढ़ने के बाद बच्चन परिवार के लोग भी हैरान हो गए थे। बच्चन परिवार के करीबी दोस्त ने बताया, जाया जी ने अभिषेक को चिढ़ाने के लिए कहा तुमने इतना बड़ा फैसला ले लिया और हमें बताया भी नहीं। अभिषेक विदेश में थे और उनका कहना था किस बारे में नहीं बताया। हमारे परिवार के लिए ये न्यूज एक जोक की तरह थी।
अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन राजनीति में एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन ने भी राजनीति में एंट्री की थी। लेकिन उन्होंने बहुत ही जल्द राजनीति छोड़ दी थी। जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया था कि आपके परिवार में कोई राजनीति में कभी आएगा। इस पर अमिताभ ने कहा था कि मैं अपने परिवार के किसी भी सदस्य की तरफ से कुछ नहीं बोल सकता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited