बीवी-बच्चों से पहले मां-बाप को पूछते हैं अभिषेक बच्चन, अमिताभ-जया को बेटे ने बताया भगवान
Abhishek Bachchan talk about Family: हाल ही मेंअभिषेक बच्चन ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की। हमेशा अपनी फैमिली के साथ खड़े होने वाले एक्टर ने अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आरध्या के बारे में भी बात की, आइए आपको बताते हैं उन्होंने और क्या कहा
Abhishek Bachchan talk about Family
Abhishek Bachchan talk about Family: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) के बीच पिछले कई महीनों से अनबन की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि इन अफवाहों को हवा न देते हुए अभिषेक बच्चन हमेशा अपने परिवार के साथ खड़े रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की। हमेशा अपनी फैमिली के साथ खड़े होने वाले अभिषेक बच्चन ने अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया।
अभिषेक बच्चन ने मां-बाप को दिया भगवान का दर्जा
'ऑल आई वांट टू टॉक' स्टार अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) ने सीएनबीसी-टीवी 18 से बात करते हुए अपने परिवार का जिक्र किया। जब स्टार से पूछा गया कि क्या वह बहुत ज्यादा धार्मिक हैं? इस जवाब में एक्टर ने कहा कि वह बहुत ज्यादा धार्मिक नहीं हैं लेकिन भगवान के पास जाने से पहले वह अपने माता-पिता के पास जाते हैं। वह भगवान से पहले अपने माता-पिता को पूजते हैं। अभिषेक ने आगे कहा कि माँ-बाप ही वो पहले लोग होने चाहिए जिसपर आपको सबसे ज्यादा भरोसा हो, मैं कोई भी काम करने से पहले अपने माता-पिता के पास जाता हूं। मेरे लिए वो भगवान की तरह हैं।
अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आरध्या ( Aaradhya Bachchan) के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं मेरी बेटी और आने वाली पीढ़ी भी परिवार के महत्व को समझे और बच्चन परिवार की इस प्रतिष्ठा का सम्मान करें। इसी के साथ एक्टर ने अपने दादा हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए उनका आभार जताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited