Abram की एक्टिंग देख गर्व से चौड़ा हुआ शाहरुख खान का सीना, भाई के टैलेंट के आगे सुहाना खान भी पड़ी फीकी

Abram Acting Makes Shah Rukh Khan Emotional: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे अबराम खान अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बीते दिन एनुअल डे फंक्शन में उन्होंने एक्ट किया, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। यहां तक कि शाहरुख खान भी बेटे का टैलेंट देख भावुक हो गए।

अबराम की एक्टिंग देख शाहरुख खान को हुआ गर्व

Abram Acting Makes Shah Rukh Khan Emotional: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनकी एक्टिंग की हर कोई दाद देता है। यहां तक कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को 'सिनेमा का भगवान' भी बोला जाता है। लेकिन खास बात तो यह है कि उनका छोटा बेटा अबराम खान (Abram Khan) एक्टिंग में उनसे भी चार कदम आगे निकलने की फिराक में है। अबराम ने ये साबित भी कर दिया है कि पापा शाहरुख की सारी एक्टिंग स्किल उसमें आ चुकी है। इससे जुड़ा अबराम का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, बीते दिन अबराम के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन हुआ, जिसमें अबराम खान (Abram Khan) ने एक शानदार प्ले किया। इस दौरान अबराम ने एक्टिंग में पूरी जान फूंक दी। उनकी डायलॉग डिलीवरी के साथ-साथ एक्सप्रेशंस भी कमाल के लगे। अबराम का ये प्ले देख शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। यहां तक कि किंग खान भावुक भी हो गए। वहीं ऑडिटोरियम में मौजूद बाकी लोग भी तालियां बजाते नजर आए। इतना ही नहीं, अबराम की एक्टिंग देख लोग भी तारीफ करते दिखाई दिये।

End Of Feed