Hrithik Roshan ने धूप लेते हुए फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडीः ग्रीक गॉड बता लोग लगे पूछने- क्या यह Krrish 4 के संकेत हैं?

49 साल के रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर हैं, जबकि करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनने वाली क्रिश 4 की रिलीज की डेट तो सामने नहीं आई है, मगर माना जा रहा है कि यह फिल्म साल 2024 में आ सकती है।

ट्रेड मिल पर पसीना बहाते हुए ऋतिक रोशन। (फोटोः टि्वटर/@iHrithik)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भले ही 49 साल के हो चुके हों, मगर वह अपनी बॉडी का खास ख्याल रखते हैं। जिम और वर्क आउट के दौरान वह खूब पसीना बहाते हैं। बुधवार (14 जून, 2023) को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर एक्सरसाइज करते हुए अपना एक फोटो शेयर किया। रोशन इसमें ट्रेड मिल पर सवार थे और वर्जिश में मशगूल नजर आ रहे थे।

सुबह-सवेरे की धूप के बीच उन्होंने सिर पर पीले रंग की टोपी पहन रखी थी, जबकि नीचे जींस पहने थे। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- जब आपको जल्दी श्रेड होना होता है, तब विटामिन डी (धूप) से बेहतर कुछ नहीं काम करता है। पीला नीला पड़े उससे पहले ही इसे सोक लीजिए और आगे बढ़ते रहिए।

ऋतिक रोशन के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

End Of Feed