बेटे संग फुटबॉल खेलने पहुंचे सैफ अली खान को आया गुस्सा, पैपराजी को सुना डाली खरी-खोटी

Saif Ali Khan Angry on Paparazzi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं। इस बीच कई बार उन्हें पैपराजी पर गुस्सा होते हुए भी देखा गया है। अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

Saif Ali Khan Angry on Paparazzi

Saif Ali Khan Angry on Paparazzi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं। वह पहले भी अपने बेटे जेह के साथ फुटबॉल खेलते दिखे हैं। इस बीच कई बार उन्हें पैपराजी पर गुस्सा होते हुए भी देखा गया है। अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में सैफ और तैमूर एक साथ फुटबॉल खेल रहे हैं। बाप-बेटे अपना पर्सनल टाइम इंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी दोनों को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जो सैफ को बिलकुल पसंद नहीं आता और वह गुस्से में वहां मौजूद पैपराजी को खरी खरी सुनाने भी लगते हैं। ऐसे में सैफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं, जिसपर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी अब सामने आने लगी हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वीडियो में पैपराजी को कहते हैं, 'बंद करो कैमरा, यार आप लोग देख नहीं रहे..' सैफ का ये वीडियो देख लोगों का मानना है कि कहीं न कही सिलेब्रिटीज को भी अपनी प्राइवेसी प्यारी होती है। यही वजह है कि कई बार पैपराजी पर उनका गुस्सा फूट जाता है, जो काफी आम बात है।

इससे पहले भी सैफ अली खान पैपराजी पर भड़कते नजर आ चुके हैं। जहां वह गुस्से में उन्हें यह बोल देते हैं कि 'आप लोग बैडरूम तक भी आ गी जाओ'।

End Of Feed