Disha Patani को इस तरह Tiger Shroff ने बर्थडे किया विशः लोग बोले- टाइगर भाई तो पिघल गया

Disha Patani's Birthday: टाइगर श्रॉफ की इस बर्थडे विश को देखने के बाद लोग भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। सुनीता कर्र के हैंडल से कहा गया, "मेरा दिल तो तब पिघल जाएगा जब ये दोनों शादी कर लेंगे।"

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर टाइगर श्रॉफ। (फाइलः इंस्टाग्राम)

Disha Patani's Birthday: दिशा पाटनी 31 साल की हो गईं। यूपी के बरेली में जन्मीं एक्ट्रेस का 13 जून को बर्थडे था। उन्हें इस मौके पर उनके को-एक्टर रह चुके टाइगर श्रॉफ ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारी सी स्टोरी लगाई और उसके जरिए उन्हें बर्थडे विश किया।

संबंधित खबरें

दिशा के साथ अपना एक पुराना फोटो शेयर करते हुए उन्होंने इस स्टोरी के साथ लिखा- आपके जीवन में आगे सिर्फ अच्छा समय रहे! अपने पर फैलाती रहो और हमेशा प्यार और खुशी बिखेरती रहो। हैपी बर्थडे दिशा पाटनी।

संबंधित खबरें

...तो Disha Patani की छरहरी काया के पीछे है यह राज?

संबंधित खबरें
End Of Feed