Gadar 2 की एक्ट्रेस Amisha Patel का कोर्ट में सरेंडरः चेहरा छिपाने को 'हिजाब' में पहुंचीं, जानिए क्या है पूरा मामला

Ameesha Patel Latest News: सबसे रोचक बात है कि अमीषा के सरेंडर से जुड़ी यह खबर ऐसे वक्त पर आई है, जब उनकी फिल्म "गदर-2: दि कथा कंटीन्यू" सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है। मूवी में वह सकीना का किरदार निभाती दिखेंगी, जबकि लीड रोल में सनी देओल तारा सिंह का रोल करते दिखेंगे।

तस्वीर का इम्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Ameesha Patel Latest News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को शनिवार (17 जून, 2023) को झारखंड के रांची कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। उन्हें ऐसा धोखाधड़ी और चेक बाउंस से जुड़े केस में करना पड़ा। दरअसल, सूबे के ही फिल्म प्रड्यूसर अजय सिंह ने उनके खिलाफ केस किया था। सिंह का आरोप है कि उन्होंने "देसी मैजिक" नाम की फिल्म में ढाई करोड़ रुपए का निवेश किया था, पर यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।

वह इस दौरान हिजाब में कोर्ट पहुंची थीं और जब वहां से निकली थीं तो उन्होंने उसी कपड़े से अपना पूरा सिर और चेहरा ढंक रखा था। हालांकि, पटेल की ओर से सरेंडर किए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी। वैसे, कोर्ट ने उन्हें आगे 21 जून को इस मामले में पेश होने के लिए कहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोर्ट परिसर में 17 जून, 2023 को कुछ इस कदर नजर आईं। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः टि्वटर)

End Of Feed