एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, तंग आकर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस ने धमकियों से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। धमकी देने वाला शख्स जिंद जलाने,काटने की धमकी दे रहा है। जल्द ही एक्ट्रेस एंजेल राय की वेब सीरीज 'घोटाला' रिलीज होने वाली है।

actress angel rai

actress angel rai

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली है। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले बड़े-बड़े स्टार्स अमिताभ बच्चन, सलमान खान, ऋचा चड्ढा, करण जौहर, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण,आमिर खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बता दें एक्टर सलमान खान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर दो बाइक सवारों ने 5 राउंड फायरिंग की थी। इस धमकी से परेशान होकर एंजेल राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। मुंबई की बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने एक्ट्रेस के बयान के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75,78,79,351(3),352,356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

जिंद जलाने और काटने की धमकी

अपने बयान में एक्ट्रेस एंजेल ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से एक शख्स जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही धमकी भरा ईमेल और अश्लील मैसेज भेज रहा है। धमकी देने वाला शख्स जिंद जलाने,काटने की धमकी दे रहा है। लगातार जान से मारने की धमकी सुनकर एंजेल राय बहुत घबरा गई और उन्होंने तुरंत पुलिस से सम्पर्क किया।

कब रिलीज होगी वेब सीरीज

एक्ट्रेस ने बताया कि जब से उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से उस शख्स की धमकियां और तेज हो गई हैं। बता दें एंजेल राय अभी केवल 22 साल की हैं। एंजेल राय एक एक्ट्रेस और सिंगर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 25.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited