होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

महमूद संग अफेयर की खबरों पर भड़कीं मुमताज, बोलीं- अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ करूंगी कानूनी कार्रवाई

Mumtaz lashes out at her affection rumour with Mehmood: दिवंगत अभिनेता महमूद संग अफेयर के दावे पर भड़कीं मुमताज। एक्टेस ने कहा इस तरह की खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।

mumtaz and mehmoodmumtaz and mehmoodmumtaz and mehmood

mumtaz and mehmood (credit pic: social media)

Mumtaz lashes out at her affection rumour with Mehmood: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में एक रह चुकी हैं। उन्होंने 1960 से 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं किया। एक्ट्रेस एक बार सुर्खियों में छाई हुई हैं। दिवंगत अभिनेता महमूद के साथ नाम जुड़ने पर भड़कीं मुमताज। एक्ट्रेस ने कहा कि इस तरह की खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति मयूर वाधवानी के साथ लंदन में रह रही हैं। दरअसल यूट्यूब पर मुमताज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि मुमताज महमूद से शादी करना चाहती थीं लेकिन महमूद ने उन्हें ठुकरा दिया था। इसके आगे वीडियो में कहा गया कि मुमताज का वजन काफी बढ़ गया है।

महमूद संग नाम जुड़ने पर भड़कीं मुमताज

End Of Feed