Tamanna Bhatia को जब मिला जज्बाती फैन, पैर छू दिए फूल और दिखाया टैटू: लोग याद दिलाने लगे रामाधीर सिंह का यह डायलॉग

Tamanna Bhatia Viral Video: एक यूजर ने कमेंट किया कि अरे! कैसे-कैसे चोमू लोग हैं। अगर टैटू ही बनवाना था तो उसे अपने पैरेंट्स का बनवाना चाहिए था।

Tamanna Bhatia Fan

Tamanna Bhatia Viral Video: फैन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः इंस्टाग्राम)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Tamanna Bhatia Viral Video: बॉलीवुड में कलाकारों को यूं ही सितारा नहीं कहा जाता है। वे जितना अपने काम, नाम और अंदाज के चलते चमकते हैं, उतना ही उन्हें लोग चाहने लगते हैं और यही वजह है कि कई बार तो इन स्टार्स के डाई हार्ड फैंस तक बन जाते हैं। एक ऐसे ही फैन से हाल में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का सामना हुआ।

लस्ट स्टोरीज-2 फेम एक्ट्रेस जब एयरपोर्ट परिसर में थीं तब वहां उन्हें एक फैन मिला, जिसने भाटिया को जज्बाती कर दिया। फैन ने मिलने पर उनके पैर छुए, फिर गुलाब का गुलदस्ता दिया और बाद में अपने हाथ पर बना हुआ तमन्ना के फोटो वाला स्पेशल टैटू भी दिखाया। ये सब देखकर वह बेहद इमोश्नल हो गईं और उनका शुक्रिया जताने लगीं।

हालांकि, भाटिया के साथ इस तरह का सलूक देखने के बाद लोगों ने इंस्टाग्राम पर अपनी राय और कमेंट्स देना शुरू कर दिया। Angrej Malik के हैंडल से कहा गया कि पंजाब आना कभी...बच्चे-बच्चे के शरीर पर सिद्दू मूसेवाला के टैटू मिल जाएंगे। free thinker के अकाउंट से कमेंट किया गया कि भारत में बेवकूफों की कमी है क्या! Rahul Pandey ने फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर में "रामाधीर सिंह" के किरदार का ऐतिहासिक डायलॉग याद दिलाया और पोस्ट किया, "जब तक हिंदुस्तान में सिनेमा रहेगा, तब तक लोग C (वेबकूफ के संदर्भ में) बनते रहेंगे।"

Devika Gulati Narula ने दावा किया कि यह उनकी अपकमिंग नेटफ्लिक्स मूवी के लिए पेड पब्लिक रिलेशन (जन संपर्क) है। इस व्यक्ति को ऐसा करने के लिए पैसे दिए गए होंगे। ༺❉{PK}❉༻ ने कमेंट किया कि अरे! कैसे-कैसे चोमू लोग हैं। अगर टैटू ही बनवाना था तो उसे अपने पैरेंट्स का बनवाना चाहिए था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited