The Kerala Story का विराेध कर रहे लोगों पर भड़कीं अदा शर्मा, कहा- 'लड़कियों की मां मेरे पास रोते-रोते आती हैं..'
The Kerala Story Starrer Adah Sharma: ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर के साथ ही मूवी को लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई थी। अब एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Adah Sharma on The Kerala Story
मुख्य बातें
- द केरला स्टोरी पर खुलकर बोलीं अदा शर्मा।
- फिल्म ने अदा शर्मा की जिंदगी बदल दी है।
- एक्ट्रेस रियल लाइफ में पीड़िया महिलाओं से भी मिली हैं।
The Kerala Story Starrer Adah Sharma: ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर के साथ ही मूवी को लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई थी। कई लोग इस फिल्म को बड़ा एजेंडा और प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। हालांकि बावजूद इसके फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा है। रिलीज के बाद से ही फिल्म की जबरदस्त कमाई देखने को मिली है। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
अब हाल ही में एक्ट्रेस एक प्रेस मीट में नजर आई हैं, जहां उन्होंने अपनी फिल्म और रियल लाइफ में पीड़िया लड़कियों के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज के बाद से ही उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।
‘मेरे पास उन लड़कियों की मां रोते हुए आती हैं’
फिल्म द केरला स्टोरी के बारे में बात करते हुए अदा शर्मा ने बताया, ‘अब मुझे लगता है कि ये फिल्म सिर्फ एक मूवी ही नहीं बल्कि एक आंदोलन बन गई है। फिल्म को देश के युवाओं का प्यार मिल रहा है, लोग इसे देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। मेरे पास कई लड़कियों की मां आती हैं रोते हुए, और मुझे ऐसी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद करती हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म को देखने के बाद देश की लड़कियों को काफी हद तक सुरक्षा मिलेगा। यह फिल्म उन लड़कियों की आंखें खोल देगी’
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'एयरपोर्ट पर मुझे कई युवा मिलते हैं जो फिल्म को कई बार देख चुके हैं। मुझे लगता है कि ये अब सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन बन गया है। मैं गुद ऐसी कई लड़कियों से मिल चुकी हूं जो इस तरह का आतंक झेल चुकी हैं'। अदा शर्मा का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited