संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' पर दोबारा आगबबूला हुए आदिल हुसैन, बोले '200 करोड़ मिलने पर ऐसे फिल्म नहीं करूंगा...'

Adil Hussain Slams Sandeep Reddy Vanga: हाल ही में जूम से बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेता आदिल हुसैन ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' का निर्देशन करने के लिए संदीप रेड्डी वांगा पर तंज कसा है। उन्होंने बताया कि अगर मुझे 200 करोड़ रुपये भी ऑफर होते, तब भी मैं ऐसी फिल्म नहीं करता।

Sandeep Reddy Vanga-Adil Hussain

Sandeep Reddy Vanga-Adil Hussain

Adil Hussain Slams Sandeep Reddy Vanga: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' को डायरेक्ट करने के बाद रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' का निर्देशन किया। फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का अनोखा अवतार देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर 'एनिमल' (Animal) में बॉबी देओल ने खूंखार विलेन बनकर खूब सुर्खियां बटोरीं। एक तरह कई बॉलीवुड सेलेब्स को यह फिल्म पसंद आई तो कईयों ने संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन की निंदा भी की। ऐसे में अब जूम के साथ बात करते हुए एक बार बॉलीवुड अभिनेता आदिल हुसैन (Adil Hussain) ने 'एनिमल' जैसी फिल्म बनाने के लिए संदीप रेड्डी वांगा पर तंज कसा है।
जूम के साथ बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा द्वारा हुए पर्सनल अटैक पर आदिल हुसैन ने खुलकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे क्या बोलूं उनको? उस कमेंट पर मैं कई तरह के रिप्लाई कर सकता हूं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल रहीं। मुझे कबीर सिंह की सही नंबर पता नहीं है लेकिन 'लाइफ ऑफ पाई' ने भी बिलियन डॉलर्स कमाए थे। मुझे नहीं लगता कि वो इससे कभी कम्पीट कर सकती है।'
'एनिमल' पर अपना रिएक्शन देते हुए आदिल हुसैन ने आगे कहा, 'अगर मुझे ऐसी फिल्म करने के लिए 100 या 200 करोड़ रुपये मिले तो भी मैं नहीं करूंगा।' आदिल ने यह भी कहा कि आदिल के '30 आर्ट फिल्में' करने पर संदीप के कमेंट्स को सीरियस नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि यह एक रिएक्शन कमेंट है जिसका कोई मलतब नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited