Sandeep Vanga Reddy के लालची बोले जाने पर Kabir Singh एक्टर आदिल हुसैन ने किया रिएक्ट, कहा- 'वो बस गुस्सा है..'- Exclusive

Adil Hussain Reacts to Sandeep Vanga Reddy Tweet: कबीर सिंह (Kabir Singh) और एनिमल (Animal) फेम डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच अब डायरेक्टर के ट्वीट को लेकर आदिल हुसैन ने पलटवार किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Adil Hussain reacts to Sandeep Reddy Vanga

Adil Hussain Reacts to Sandeep Vanga Reddy Tweet: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शिल फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) और एनिमल (Animal) को काफी हेट मिला है। दर्शकों को इन फिल्मों में काफी कमियां नजर आई हैं कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इन फिल्मों की जमकर बुराई की है। इस बीच डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह फिल्मों को क्रिटिसाइज करने वाले लोगों को करारा जवाब देते हैं। इस बीच अब डायरेक्टर ने एक्ट आदिल हुसैन को भी अब हालिया ट्वीट में काफी बुरा भला कहा है, जिसपर अब आदिन ने भी पलटवार किया है। दरअसल संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह में कॉलेज प्रोफेसर का रोल प्ले करने वाले आदिल हुसैन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें कबीर सिंह फिल्म करने पर काफी रिग्रेट होता है, वह उनके करियर की इकलौती फिल्म है जिसे वह नहीं करना चाहते थे। जिसपर संदीप वांगा रेड्डी ने भी रिएक्ट किया था।

'वो बस बहुत गुस्सा है'

संदीप वांगा रेड्डी के ट्वीट को लेकर बात करते हुए आदिल हुसैन ने कहा जूम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'मैं US में हूं मैंने कहीं से यह खबर देगी और ट्वीट भी पढ़ा, मुझे बस इतना लगता है कि वह काफी गुस्सा हैं।'

संदीप ने आदिल को बताया था लालची

पॉडकास्ट में बात करते हुए आदिल हुसैन ने कहा, ‘कबीर सिंह’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें काम करने का मुझे पछतावा है। मैं उस वक्त किसी और काम में व्यस्त था। उन्हें मेरा एक दिन चाहिए था। मैंने अपने मैनेजर से कहा कि उनसे ज्यादा पैसे की डिमांड कर दो, ताकि वो मना कर दें। लेकिन वो लोग ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार थे। मैंने फिल्म शूट कर लिया। मुझे मेरा सीन करने में बहुत मजा भी आया। मैंने सोचा कि फिल्म भी अच्छी होगी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद जब मैं थिएटर गया तो मैं हैरान रह गया। मुझे शर्म आई कि भला मैंने ये फिल्म क्यों कि'
End Of Feed