Adipurush के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ बवाल, सनातन धर्म का अपमान करने पर दर्ज की FIR

Adipurush Controversy: सुपरस्टार प्रभाष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर बीते दिन रामनवमी के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर के बाद अब पोस्टर को लेकर भी नया बवाल खड़ा हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

Adipurush Poster

Adipurush Poster

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आदिपुरुष के पोस्टर पर खड़ा हुआ नया विवाद।
  • डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ दर्ज हुई FIR।
  • भगवान राम ने पोस्टर में जनेऊ नहीं पहना है।
Adipurush Controversy: बाहुबली स्टार प्रभाष (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर बीते दिन रामनवमी के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर के बाद अब पोस्टर को लेकर भी नया बवाल खड़ा हो गया है। फैंस इस पोस्टर को देखकर मेकर्स की क्लास लगा रहे हैं। फिल्म के टीजर में पहले फिल्म में रावण और हनुमान जी के लुक को लेकर फैंस ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद अब पोस्टर में मां सीता का लुक भी सुर्खियों में आ गया है। फिल्म के इस नए पोस्टर को देखने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा आदिपुरुष के मेकर्स पर फूट गया है। इस पोस्टर में मां सीता की मांग में सिंदूर नहीं नजर आ रहा है। इसके साथ ही आदिपुरुण के पोस्टर में भगवान राम ने जनेऊ भी धारण नहीं किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक नई कॉन्ट्रोवर्सी ने जन्म ले लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स के खिलाफ FIR भी दर्ज कर दी गई है।

बिना जनेऊ पहने दिखे भगवान राम

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है, शिकायतकर्ता संजय दीनानाथ नें मेकर्स पर आरोप लगाया है कि रामचरितमानस एक पवित्र हिन्दू ग्रंथ हैं, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर 'आदिपुरुष' को बनाया जा रहा है। 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में भगवान राम की छवि बिलकुल उलट दिखाई जा रही है, इससे सनातम धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं का आहत हुआ है।
फिल्म आदिपुरुण के टीजर में रावण और हनुमान के लुक को मुगलों से तुलना की गई थी। यही वजह हैं कि फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे खिसका दिया गया था। अब राम नवमी के अवसर पर आदिपुरुष का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया,जिसके तुरंत बाद अब एक और नई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। अब देखना होगा कि 16 जून 2023 को फिल्म की रिलीज से पहले ये कॉन्ट्रोवर्सी मूवी का पीछा छोड़ेगी या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited