होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आदिपुरुष स्टार प्रभास ने बताया कब करने वाले हैं शादी, सलमान खान से है कनेक्शन

आदिपुरुष स्टार प्रभास इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में है। एक्टर ने हाल ही में एक टॉक शो में अपनी शादी के प्लान के बारे में बताया। एक्टर ने बताया कि वो कब शादी करने वाले हैं। एक्टर का जवाब जानकर फैंस को थोड़ी सी हैरानी हो सकती हैं।

prabhas and salmanprabhas and salmanprabhas and salman

prabhas and salman (credit pic: instagram)

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इंडस्ट्री के सबसे एलिजिबल बैचलर में से एक हैं। इन दिनों एक्टर की डेटिंग की खबर आदिपुरुष की को-स्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ सुर्खियों में थी। कृति ने सभी खबरों को अफवाह बताया था। फैंस अक्सर जानना चाहते हैं कि प्रभास कब शादी करने वाले हैं। अब बाहुबली फेम एक्टर ने खुद अपने शादी के प्लान पर चुप्पी तोड़ी है। प्रभास ने हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण के अनस्टॉपेबल 2 शो में नजर आए। शो का प्रोमो रिलीज हुआ है। वीडियो में प्रभास एक्टर गोपीचंद के साथ नजर आए। बालाकृष्णन ने प्रभास को बताया कि उन्होंने सर्वानंद से पूछा था कि वो कब शादी करेंगे। उन्होंने कहा, प्रभास की शादी के बाद करूंगा।

मैं प्रभास आपसे भी यहीं सवाल पूछता हूं कि आप कब शादी करेंगे। उन्होंने कहा सलमान खान के बाद शादी करूंगा। बालाकृष्णन और गोपीचंद ने मिलकर प्रभास की टांग खिचाई की।

End Of Feed