Adipurush के सपोर्ट में उतरीं कृति सेनन की मां, कहा- 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तैसी..'

Kriti Sanon Mother on Adipurush : कृति सेनन की मां गीता सेनन ने आदिपुरुष का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि जिसकी जैसी भावना होगी वह फ़िल्म को उसी रूप में देखेगा। इस विडियो के बाद लोगों ने गीता सेनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ये खबर।

Kriti Sanon Mom on Adipurush

Kriti Sanon Mom on Adipurush

Kriti Sanon Mother on Adipurush : फिल्म आदिपुरुष ( Adipurush) रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म की कास्टिंग से लेकर vfx तक का जमकर विरोध हो रहा है । जिस जोर-शोर से फ़िल्म की ओपनिंग हुई थी वहीं पांचवे दिन कमाई के मामले में फिल्म की नैया डूब गई। पब्लिक से लेकर राजनेता तक हर कोई आदिपुरुष का विरोध कर रहा है। ये सब देखकर फ़िल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म के स्टार्स तक की टेंशन बढ़ गई है।
इसी बीच आदिपुरुष की स्टार कृति सेनन ( Kriti Sanon) की मां गीता सेनन ( Geeta Sanon) अपनी बेटी के बचाव में उतरीं हैं । कृति की मां ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी बेटी का बचाव किया है । दरअसल कृति सेनन की मां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि जिसकी जैसी भावना होगी वह फ़िल्म को उसी रूप में देखेगा। इस विडियो के बाद लोगों ने गीता सेनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ये खबर।
बेटी के बचाव में आई मां
आदिपुरुष स्टार कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें गीता कह रही है कि , " जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तीन तैसी" इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो सब कुछ सुंदर ही दिखाई देगा। भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी का प्रेम देखो न की उसके झूठे बेर.....इंसान की गलतियों को नहीं उनकी भावनाओं को समझो।
इस पोस्ट के बाद भी फैंस का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ लोगों ने कॉमेंट में ही उन्हें सुनाना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि यह सही नहीं है आप इस पोस्ट से अपनी बेटी का बचाव नहीं कर सकती उन्होंने हमारी भावनाओं को आहत किया है, इसे कोई नहीं भूल सकता।
बदले फ़िल्म के डायलोग
आपको बता दें कि आदिपुरुष के विवादित डायलॉग बदल दिए गए हैं। जहां पहले हनुमान जी मेघनाथ को कहते थे कि, "तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप और जलेगी भी तेरे बाप की" इसकी जगह " तेल तेरी लंका का, कपड़ा तेरी लंका का और जलेगी भी तेरी लंका" रखा गया है। हालाँकि लिप सिंक वैसी की वैसी है अब देखना है कि इससे दर्शकों पर कितना असर पड़ता है या फ़िल्म को लेकर अब भी विरोध होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited