Adipurush के सपोर्ट में उतरीं कृति सेनन की मां, कहा- 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तैसी..'

Kriti Sanon Mother on Adipurush : कृति सेनन की मां गीता सेनन ने आदिपुरुष का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि जिसकी जैसी भावना होगी वह फ़िल्म को उसी रूप में देखेगा। इस विडियो के बाद लोगों ने गीता सेनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ये खबर।

Kriti Sanon Mom on Adipurush

Kriti Sanon Mother on Adipurush : फिल्म आदिपुरुष ( Adipurush) रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म की कास्टिंग से लेकर vfx तक का जमकर विरोध हो रहा है । जिस जोर-शोर से फ़िल्म की ओपनिंग हुई थी वहीं पांचवे दिन कमाई के मामले में फिल्म की नैया डूब गई। पब्लिक से लेकर राजनेता तक हर कोई आदिपुरुष का विरोध कर रहा है। ये सब देखकर फ़िल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म के स्टार्स तक की टेंशन बढ़ गई है।

संबंधित खबरें

इसी बीच आदिपुरुष की स्टार कृति सेनन ( Kriti Sanon) की मां गीता सेनन ( Geeta Sanon) अपनी बेटी के बचाव में उतरीं हैं । कृति की मां ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी बेटी का बचाव किया है । दरअसल कृति सेनन की मां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि जिसकी जैसी भावना होगी वह फ़िल्म को उसी रूप में देखेगा। इस विडियो के बाद लोगों ने गीता सेनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ये खबर।

संबंधित खबरें

बेटी के बचाव में आई मां

संबंधित खबरें
End Of Feed