Adipurush Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड पर टूटा पठान का रिकॉर्ड, तीसरे दिन कमाई 70 करोड़ के पार

Adipurush Box Office Collection Day 3 (Early Estimates): प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ जमकर विवाद छिड़ गया है। अब रिलीज के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

Adipurush Box Office Collection Day 3

Adipurush Box Office Collection Day 3: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 36 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ जमकर विवाद छिड़ गया है। इस बीच पहले ही दिन फिल्म को 93 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग मिली थी। जिसमें लगातार कमी देखने को मिल रही है। फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसके साथ ही नेपाल में तो फिल्म को बैन तक कर दिया गया है। इस बीच अब आदिपुरुष के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

टूट गया पठान का रिकॉर्ड

पहले वीकेंड के बाद प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की 'आदिपुरुष' ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले दिन आदिपुरुष को 93 करोड़ की दमदार ओपनिंग मिली थी। जिसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी। फिल्म ने सिर्फ 62 करोड़ का ही बिजनेस किया था। हालांकि अब संडे फैक्टर आदिपुरुष के लिए काम करता नजर आ रहा है।

End Of Feed