Adipurush Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड पर टूटा पठान का रिकॉर्ड, तीसरे दिन कमाई 70 करोड़ के पार
Adipurush Box Office Collection Day 3 (Early Estimates): प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ जमकर विवाद छिड़ गया है। अब रिलीज के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
Adipurush Box Office Collection Day 3
Adipurush Box Office Collection Day 3: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 36 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ जमकर विवाद छिड़ गया है। इस बीच पहले ही दिन फिल्म को 93 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग मिली थी। जिसमें लगातार कमी देखने को मिल रही है। फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसके साथ ही नेपाल में तो फिल्म को बैन तक कर दिया गया है। इस बीच अब आदिपुरुष के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- koffee with karan 8 में बेटे आर्यन खान संग नजर आएंगे Shah Rukh Khan, आ सकता है पूरा खान परिवार!
टूट गया पठान का रिकॉर्ड
पहले वीकेंड के बाद प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की 'आदिपुरुष' ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले दिन आदिपुरुष को 93 करोड़ की दमदार ओपनिंग मिली थी। जिसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी। फिल्म ने सिर्फ 62 करोड़ का ही बिजनेस किया था। हालांकि अब संडे फैक्टर आदिपुरुष के लिए काम करता नजर आ रहा है।
रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 70-73 करोड़ का बिजनेस करने वाली है। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 228-230 करोड़ के बीच रहने वाला है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले वीकेंड पर 366.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। प्रभास की फिल्म पठान ने काफी आगे चल रही है।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
आदिपुरुष के डायलॉग और कई सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दर्शक फिल्म के डायलॉग लिखने पर मनोज मुंतशिर को टारगेट कर रहे हैं। वहीं फिल्म में सैफ अली खान के लुक को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि इस बीच फिल्म की जबरदस्त कमाई ने सभी का मुंह बंद कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited