Adipurush Box Office Collection Day 5: पांचवे दिन पतली हुई 'आदिपुरुष' की हालत, सिर्फ 10.8 करोड़ की हुई कमाई
Adipurush Box Office Collection Day 5: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष' की कमाई में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने पहले तीन दिनों के भीतर तो 340 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया, हालांकि अब मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरते जा रहा है।
Adipurush box office collection day 5
Adipurush Box Office Collection Day 5: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष' (Adipurush) की कमाई में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने पहले तीन दिनों के भीतर तो 340 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया, हालांकि अब मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरते जा रहा है। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। बचकाने डायलॉग और रावण व हनुमान जी के लुक के चलते देशभर में मूवी को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। इस बीच सोमवार को मूवी की कमाई में 75 प्रतीशत तक की गिरावट देखने को मिली थी। अब पांचवे दिन फिल्म की कमाई और भी गिरती नजर आ रही है। आइए पांचवे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- मनोज मुंतशिर ने हनुमान जी को भगवान मानने से किया इनकार, कहा- 'वो तो भक्त थे'संबंधित खबरें
मंगवार को आदिपुरुष की कमाई में आई भारी गिरावट
फिल्म आदिपुरुष पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है, फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर से लेकर डायरेक्टर ओम राउत को भी भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद सोमवार को फिल्म ने बस 16 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं रविवार को मूवी ने 69 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब ‘आदिपुरुष’ के मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं, जिनसे साफ पता चल रहा है कि मूवी की रफ्तार अब सुस्त हो गई है। संबंधित खबरें
सैकनिल्क के शुरुआती ट्रेंड के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन सिर्फ 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया हैं, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.90 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म के बेहद खराब डायलॉग और वीएफएक्स को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बी साफ-साफ दिखाई देने लग गया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited