Adipurush पर मुकेश खन्ना को भी आपत्तिः बोले- चंद डायलॉग्स हटाने से नहीं चलेगा काम, सेंसर बोर्ड में बैठे लोगों को हम सिखाएंगे धर्म का ज्ञान

Adipurush Dialogue Row: सोमवार (19 जून, 2023) को खन्ना ने आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत से खास बातचीत के दौरान बताया- सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट नहीं होता है। इस बोर्ड में ऐसे लोग बैठे हैं, जिन्‍हें हमारे धर्म के बारे में ज्ञान नहीं होता। अगर उन्‍हें ज्ञान नहीं है तो हम सिखाएंगे।

adipurush mukesh khanna

फिल्म आदिपुरुष से जुड़े विवाद को लेकर खन्ना ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात की है। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Adipurush Dialogue Row: फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने अपनी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि चंद डायलॉग्स हटाने से काम नहीं चलेगा। उन्हें फिल्म में जानबूझ कर डाला गया है।

खन्ना के मुताबिक, "रामायण हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म में सिर्फ कुछ डायलॉग हटाने से काम नहीं चलेगा। वे जानबूझकर फिल्म में डाले गए थे। रावण को मूवी में मजाकिया रूप में दिखाया गया है, जबकि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। धर्म से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानून बनना चाहिए।"

आदिपुरुष के मेकर्स पर आगबबूला हुए रामायण के लक्ष्मणः बोले- मूवी देख चकरा गया सिर

सोमवार (19 जून, 2023) को खन्ना ने आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत से खास बातचीत के दौरान बताया- सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट नहीं होता है। इस बोर्ड में ऐसे लोग बैठे हैं, जिन्‍हें हमारे धर्म के बारे में ज्ञान नहीं होता। अगर उन्‍हें ज्ञान नहीं है तो हम सिखाएंगे।

खन्ना ने आगे बताया, रामायण मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से भरी हुई है। महर्षि वाल्मिकी की लिखे इस महाकाव्य को बदलने की किसी को हिम्मत नहीं रखनी चाहिए। जिन्होंने इसके डायलॉग लिखे हैं, उन्हें लोगों ने बहुत बड़ा राइटर बना दिया है। मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने रामायण पढ़ी भी है। उन्होंने अपने हिसाब से एक पक्ष पेश किया है।

वह यह भी बोले- वाल्मिकी के बाद तुलसीदास और फिर रामानंद सागर ने रामायण को गढ़ा है और फिर मैं (मनोज मुंतशिर के संदर्भ में बिना नाम लिए) अपने हिसाब से गढ़ूंगा...अरे भाई! कौन हैं आप? आप वाल्मिकी जी से बड़े हैं। ये हमारे करोड़ों हिंदुओं की आस्था है।

दरअसल, प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर इस फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर बड़ा बवाल मचा है, जिसके बाद संवाद लिखने वाले लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने 18 जून को ऐलान किया था कि फिल्म के डायलॉग्स बदले जाएंगे और उन्हें(संशोधित संवाद) हफ्ते भर के अंदर फिल्म में शामिल भी कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited