Adipurush पर मुकेश खन्ना को भी आपत्तिः बोले- चंद डायलॉग्स हटाने से नहीं चलेगा काम, सेंसर बोर्ड में बैठे लोगों को हम सिखाएंगे धर्म का ज्ञान

Adipurush Dialogue Row: सोमवार (19 जून, 2023) को खन्ना ने आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत से खास बातचीत के दौरान बताया- सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट नहीं होता है। इस बोर्ड में ऐसे लोग बैठे हैं, जिन्‍हें हमारे धर्म के बारे में ज्ञान नहीं होता। अगर उन्‍हें ज्ञान नहीं है तो हम सिखाएंगे।

फिल्म आदिपुरुष से जुड़े विवाद को लेकर खन्ना ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात की है। (फाइलः IANS)

Adipurush Dialogue Row: फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने अपनी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि चंद डायलॉग्स हटाने से काम नहीं चलेगा। उन्हें फिल्म में जानबूझ कर डाला गया है।

खन्ना के मुताबिक, "रामायण हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म में सिर्फ कुछ डायलॉग हटाने से काम नहीं चलेगा। वे जानबूझकर फिल्म में डाले गए थे। रावण को मूवी में मजाकिया रूप में दिखाया गया है, जबकि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। धर्म से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानून बनना चाहिए।"

End Of Feed