Adipurush पर आलोचना की आंचः समझिए, कहां रह गई कमी, जो लोग कहने लगे भला-बुरा?

Adipurush Criticism: फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सेनॉन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है, जबकि निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज कंपनी निर्माता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः IANS)

Adipurush Criticism: फिल्म आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार शुरुआत की, पर कुछ कारण रहे जिसके चलते इसे आलोचना की आंच सहनी पड़ी। आइए, समझते हैं कि आखिरकार वे कौन सी वजहें रहीं, जिनकी वजह से इसे लोगों ने भरा-बुरा बताया:

संबंधित खबरें

फिल्म में जो विजुअल इफेक्ट्स (Visual Effects : VFX) दिखाए गए हैं, उनकी गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सवाल उठाए। साथ ही भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता की ओर से बोले गए 'टपोरी' शैली के डायलॉग्स के लिए भी बड़ी निंदा हुई। फिल्म समीक्षकों ने इस मूवी की गंभीरता से समीक्षा की और इसे पुरानी फिल्मों का मिला-जुला रूप बताया।

संबंधित खबरें
End Of Feed