Adipurush जिन युवाओं के लिए बनी, उनका यूं फूट पड़ा गुबार- Hanuman होते तो गदा से इन्हें मारते, Ram को बना दिया 'Jesus'

Adipurush Controversy Row: देश भर में यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज (हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल में) हुई थी, जिसमें प्रभास राघव (राम), कृति सेनन जानकी (सीता) और सैफ अली खान लंकेश (रावण) की भूमिका में हैं। प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज के अनुसार, फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 340 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः IANS)

Adipurush Controversy Row: फिल्ममेकर ओम राउत ने जिस आदिपुरुष मूवी को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया उसे लेकर अब यंगस्टर्स भी अपना गुबार निकाल रहे हैं। फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर जब मीडिया वालों ने कुछ युवाओं से बातचीत की तब वे बोले कि भगवान हनुमान अगर होते तब वे इसे बनाने वालों को अपने गदा से मारते। पत्रकारों से बात करते हुए एक युवक ने बताया- भगवान हनुमान के लिए जो सीट बुक की गई है...अगर वह उस पर बैठकर पूरी फिल्म देख लेते तब वह इसे बनानेऔर डायलॉग लिखने वाले गधों को अपने गदा से मारते।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
लड़के ने आगे कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि लड़के ने चमड़े का पट्टा पहन रखा था, जबकि वह अपने सीने पर हाथ रखकर ग्रीट करते नजर आए। ये तो पश्चिम की सभ्यता है। हमारी संस्कृति हमें हाथ जोड़कर प्रणाम या नमस्ते करना सिखाती है। सीता मां को क्या पहना दिया और भगवान राम को जीजस बना दिया। मेघनाद को इन लोगों ने डब्ल्यूडब्ल्यूई का ट्रिपल एच बना दिया, जिसके पूरे शरीर में टैटू बने थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed