Adipurush: मनोज मुंतशिर ने हनुमान जी को भगवान मानने से किया इनकार, कहा- 'वो तो भक्त थे'
Adipurush Writer Manoj Muntashir: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लेखक मनोज मुंतशिर हैं, फिल्म की रिलीज के बाद से ही मनोज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब उनका हनुमान जी को लेकर एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह उन्हें भगवान मानने से इनकार कर रहे हैं।
Manoj Muntashir on Hanuman Ji
Adipurush Writer Manoj Muntashir on Hanuman ji: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को 16 जून 2023 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के मेकर्स के खिलाफ यूजर्स आग बबूला हो गए हैं। रामायण पर आधारित आदिपुरुष में मेकर्स ने कई बचकाने डायलॉग और एक्शन सीन का यूज किया है। वहीं मॉडर्न रामायण के नाम पर कई विवादित सीन मूवी में दिखाए गए हैं। फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान और हनुमान जी के किरदार में देवदत्त नागे को लेकर जमकर विवाद हो रहा है।
अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने हनुमान जी को भगवान मानने से इनकार कर दिया है। आइए इस बयान पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Avneet Kaur संग लिपलॉक पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया मूंहतोड़ जवाब, कहा- 'उम्र से फर्क नहीं..
‘वह भगवान नहीं बल्कि भक्त थे’
फिल्म आदिपुरुष में मनोज मुंतशिर के डायलॉग पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद अब वह एक और बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। आजतक को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा, ‘पहली बात को हनुमान जी भगवान नहीं एक भक्त थे, हम लोगों ने उन्हें भगवान बनाया है। वह प्रभु राम की तरह दार्शनिक बातें नहीं किया करते थे।’ मनोज के इस बयान पर एक बार फिर बवाल मच गया है। वह अभी भी आदिपुरुष में अपने बचकाने डायलॉग्स को डिफेंड करने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि आदिपुरुष पर खड़े हुए विवादों के बीच लेखक मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की भी धमकी मिल चुकी है। अब पुलिस ने भी मनोज के पूरी सुरक्षा दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited