Adipurush: मनोज मुंतशिर ने हनुमान जी को भगवान मानने से किया इनकार, कहा- 'वो तो भक्त थे'

Adipurush Writer Manoj Muntashir: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लेखक मनोज मुंतशिर हैं, फिल्म की रिलीज के बाद से ही मनोज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब उनका हनुमान जी को लेकर एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह उन्हें भगवान मानने से इनकार कर रहे हैं।

Manoj Muntashir on Hanuman Ji

Adipurush Writer Manoj Muntashir on Hanuman ji: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को 16 जून 2023 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के मेकर्स के खिलाफ यूजर्स आग बबूला हो गए हैं। रामायण पर आधारित आदिपुरुष में मेकर्स ने कई बचकाने डायलॉग और एक्शन सीन का यूज किया है। वहीं मॉडर्न रामायण के नाम पर कई विवादित सीन मूवी में दिखाए गए हैं। फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान और हनुमान जी के किरदार में देवदत्त नागे को लेकर जमकर विवाद हो रहा है।

अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने हनुमान जी को भगवान मानने से इनकार कर दिया है। आइए इस बयान पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed