Adipurush के डायरेक्टर और कृति सेनॉन के किस पर विवाद! पुजारी बोले- होटल में जाएं, BJP नेता भी उखड़े

Adipurush Kiss Controversy Row: 16 जून को रुपहले पर्दे पर आने वाली आदिपुरुष फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने स्टार प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है, जबकि कृति इसमें सीता के रोल को प्ले करती दिखेंगी। सैफ अली खान का भी इस फिल्म में अहम रोल है और वह इसमें लंकेश को किरदार निभाते नजर आएंगे।

Adipurush Kiss Controversy

Adipurush Kiss Controversy: फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होगी। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Adipurush Kiss Controversy Row: फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और एक्ट्रेस कृति सेनॉन से जुड़ी किस कॉन्ट्रोवर्सी पर विवाद पनप गया है। सेनॉन के गाल पर निर्देशक के दिए गुडबाय किस से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इसे पचा नहीं पाए। ऐसे लोगों में तेलंगाना में चिल्कुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है- यह घटना निंदनीय है। उस मंदिर में पति और पत्नी तक साथ नहीं जाते हैं। आप होटल रूम में जाएं और ये सब करें। आपके इस बर्ताव ने रामायण और मां सीता का अपमान किया है।

आदिपुरुष के ट्रेलर पर भड़के रामायण के लक्ष्मण, बोले- तथ्यों से खिलवाड़ मत करो

यही नहीं, बीजेपी के राज्य सचिव रमेश नायडू ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपील की है कि भविष्य में इस तरह की हरकतों से मंदिर और उसके आसपास बचा जाना चाहिए। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर सवाल उठाया- क्या आप लोगों (डायरेक्टर और एक्ट्रेस को टैग करते हुए) की ओर से इस तरह की हरकत को पवित्र जगह पर करना सच में जरूरी था?

उन्होंने आगे कहा कि तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में सार्वजनिक तौर पर लगाव का इजहार करना...किस या फिर गले लगकर (हग)...किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा और यह एक तरह से अपमानजनक है। हालांकि, बाद में बीजेपी सचिव ने ट्वीट डिलीट कर लिया, पर उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

फिल्म आदिपुरुषः एक नजर में
  • रामायण आधारित माइथोलॉजिकल फिल्म
  • 16 जून को रिलीज होगी
  • हिंदू, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में
  • प्रभाष, कृति सेनॉन, सन्नी सिंह और सैफ अली खान आदि अहम भूमिका में।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited