Adipurush दिखाएगी हिंदी में भी कमाल! पहले दिन सिर्फ इस भाषा में 35 करोड़ तक कमाने का अनुमान

Adipurush Latest News: फिल्म 500 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है और यह 16 जून, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया और इसमें सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कलाकार भी हैं।

adipurush

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Adipurush Latest News: अपने ओपनिंग डे (16 जून, 2023) के साथ फिल्म आदिपुरुष ने जबदस्त शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस पर इसे बेहद अच्छी शुरुआत मिलने की आस है। एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज के पहले दिन 80 करोड़ रुपए से अधिक कमा सकती है। 11 जून, 2023 से इस फिल्म के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी। पीवीआर ने एक लाख 40 हजार टिकट बेचे, जिसके बाद आईनॉक्स ने 90 हजार टिकट्स की बिक्री की और उसके बाद सिनेपॉलिस ने 55 हजार टिकट्स की सेल की। अब तक (खबर लिखे जाने तक) देश भर की थियेटर चेन्स में इसके लगभग 2.70 लाख टिकट बिक चुके हैं, जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है और यह आंकड़ा मध्य रात्रि तक 2.85 लाख हो सकता है।

Adipurush Occupancy Report Day 1: ओपनिंग डे पर आदिपुरुष को अच्छा रिस्पॉन्स, इन जगहों पर 99% हॉल रहे फुल

हालांकि, फिल्म का असल टारगेट बाहुबली 2 का ऑल टाइम हाई नंबर 6.50 लाख, पठान का 5.56 लाख और केजीएफ 2 का 5.05 लाख माना जा रहा था, मगर फिल्म इस मामले में ब्रह्मास्त्र के 3.02 लाख आंकडे़ से कम ही रहेगी। प्रभास स्टारर आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग्स से माना जा रहा था कि फिल्म दोपहर एक बजे तक नेशनल चेन्स में 10 करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा क्रॉस कर जाएगी। यानी समझा जा सकता है कि यह पहले ही दिन हिंदी में सिर्फ 35 करोड़ रुपए (भारत में) कमा लेगी।

12:15 अपराह्न तक नेशनल चेन्स से जुड़ा आंकड़ा इस प्रकार है:

PVR - 4.50 करोड़ रुपए

Inox - 3.60 करोड़ रुपए

Cinepolis - 2.15 करोड़ रुपए

कुल योग - 10.25 करोड़ रुपए

फिल्म 500 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है और यह 16 जून, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया और इसमें सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कलाकार भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited