Adipurush देखने पहुंचे हनुमान जी, थिएटर में बंदर को देख दर्शकों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
Lord Hanuman came to watch Adipursh: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष आज 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर थिएटर में फिल्म देखने के लिए घुस गया है।
A monkey came to watch Adipurush in Theaters (Credit- Twitter)
थिएटर पहुंचे हनुमान जी
फिल्म आदिपुरुष में प्रभास और सैफ अली खान के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं। एक वायरल वीडियो में कुछ दर्शकों ने थिएटर की एक सीट पर भगवा रंग का कपड़ा लगाया हुआ है, और फल व फूलों के साथ वहां हनुमान जी की बिठा रहे हैं। आदिपुरुष के मेकर्स ने सभी सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट खाली रखी है। वही एक और वीडियो में दर्शक आदिपुरुष देखते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते दिख रहे हैं। एक वायरल वीडियो में बंदर आदिपुरुष देखने के लिए सिनेमाघर में झांकता हुआ दिख रहा है।
पिछले साल जब आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था, तब फिल्म को लेकर कई विवाद खड़े हो गए थे, आदिपुरुष में रावण के लुक को लेकर भी काफी हंगामा मचा था। जिसके बाद मेकर्स ने दोनों ट्रेलर से ही रावण का लुक रिवील नहीं किया है। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के वीएफएक्स, हनुमान जी का लुक और सीता माता का लुक भी विवादों में आ गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited