मेकर्स ने 'Adipurush' की नई रिलीज डेट की घोषणा, इस दिन सिनेमाघरों में धूम मचाएगी Prabhas की फिल्म
Adipurush to Release on 16 June 2023: 'आदिपुरुष' का टीजर देखने के बाद से ही दर्शकों ने इसके वीएफएक्स को घटिया कहना शुरू कर दिया था। लगातार निगेटिव रिव्यू मिलने के बाद मेकर्स ने अब फिल्म को टाल दिया है। ओम राउत ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए प्रभास और सैफ अली खान स्टारर की नई रिलीज डेट जारी कर दी है।
Adipurush
Adipurush to Release on 16 June 2023: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। एक तरफ कई लोगों को फिल्म का टीजर आया, तो कईयों ने 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स देखने के बाद इसको खूब आलोचना की। दर्शकों के इमोशंस की कदर करते हुए अब मेकर्स ने शायद फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम करने का मन बनाया है। इसलिए मेकर्स ने अब फिल्म की नई रिलीज की घोषणा कर दी है।संबंधित खबरें
प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' (Adipurush) पहले 12 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली थी। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने एक नोट जारी करते हुए बताया है कि फिल्म अब 16 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ओम राउत ने पोस्ट जारी करते हुए लिखा, 'जय श्री राम, आदिपुरुष केवल एक फिल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दर्शकों को एक अदभुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है। आदिपुरुष अब जून 16, 2023 को प्रदर्शित होगी।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस पर सम्पूर्ण भारत को गर्व होगा। इस रामकाज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा।'संबंधित खबरें
ओम राउत के निर्देशन में बन रही 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे। सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कृति सेनॉन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण की अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'आदिपुरुष' की टीम इस प्रोजेक्ट पर दोबारा काम करेगी और सुनने में आ रहा है कि वीएफएक्स पर फिर से करीब 100-150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited