Adipurush के संवाद पर संग्रामः मुंतशिर को लेकर रामानंद सागर के बेटे भी हैरान, बोले- आप फंतासी बना दो पर...

Adipurush Row: दरअसल, 16 जून 2023 को यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके वीएफएक्स, संवाद और कुछ सीन्स को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला विरोध के बीच पुलिस थाने और प्रधानमंत्री तक जा पहुंचा।

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

Adipurush Row: फिल्म आदिपुरुष को लेकर पनपे विवाद और विरोध से जुड़े संग्राम के बीच स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर के काम (फिल्म में) पर "रामायण" सीरियल बनाने वाले रामानांद सागर के बेटे प्रेम सागर ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है- पता नहीं कैसे उन्होंने आदिपुरुष फिल्म में ऐसे डायलॉग्स डाल दिए।

वह बोले, "मैंने मनोज मुंतशिर का जो पहले का काम (यूट्यूब आदि पर) देखा है, वह कमाल का लगता है। वह बहुत बड़े ज्ञानी हैं और हिंदू धर्म का प्रचार करते रहे हैं और उनकी उम्र भी बेहद कम है। मुझे समझ नहीं आता है कि उन्होंने आदिपुरुष में ऐसे डायलॉग कैसे यूज किए!"

End Of Feed