आदिपुरुष के VFX की कार्टून से हो रही तुलना, यूजर्स बोले- 'इससे अच्छा तो छोटा भीम देख लो'

Adipurush teaser Compared with cartoon movie: फिल्म में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान लंकेश और कृति सेनन को सीता के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है।

Adipurush

Adipurush

मुख्य बातें
  • आदिपुरुष का टीजर जारी कर दिया गया है।
  • टीजर के ग्रैंड लॉन्च के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या को चुना गया।
  • वैसे आदिपुरुष के टीजर के VFX दर्शकों अच्छे नहीं लग रहे हैं।

Adipurush teaser Social media Reaction: प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। फैंस के बीच इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और अब मेकर्स ने आदिपुरुष का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही हर तरफ छा गया है। खास बात तो ये है कि मेकर्स ने फिल्म का टीजर और ग्रैंड पोस्टर जारी करने के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या को चुना। जहां प्रभास और कृति सेनन के साथ फिल्म की पूरी टीम अयोध्या पहुंची और जहां मेकर्स ने आदिपुरुष का टीजर जारी किया। हालांकि ओम राउत की आदिपुरुष के पहले टीजर-ट्रेलर में दर्शकों को VFX अच्छे नहीं लग रहे हैं।

फिल्म में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान लंकेश और कृति सेनन को सीता के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इसमें भारी सीजीआई और वीएफएक्स का उपयोग किया गया है। टीजर में भगवान राम को गहरे पानी के भीतर मेडीटेशन करते हुए दिखाया गया है क्योंकि सभी दिशाओं से राक्षस घूमते हुए आते हैं। वहीं सैफ की लंकेश में रूप बर्फ जैसी नीली आंखों के साथ पहली झलक देखने को मिलती है। वो अपने पैरों पर बैठी एक महिला को 10 सिर दिखाकर डराता है। वह युद्ध में एक ड्रैगन प्राणी की सवारी करता है और दूसरी तरफ भगवान राम अपनी सेना में शामिल हो जाते हैं। जिसमें वानर सेना के साथ लक्ष्मण और हनुमान शामिल होते हैं।

भगवान के साथ घास के मैदान में झूले पर झूलते हुए कृति की सीता की रूप में एक छोटी झलक दिखती है। हालांकि फिल्म में दिखाए गए इस वीएफएक्स की तुलना दर्शक कार्टून से कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि ये काफी पुराने जमाने के ग्राफिक्स का उपयोग इसमें किया गया है। वहीं राम और रावण के युद्ध वाला सीन भी दर्शकों को पसंद नहीं आया है।

बता दें, आदिपुरुष का यह यादगार ऑडियो-विजुअल संयोजन का एक पुनर्मिलन है। अभिनेता शरद केलकर एकबार फिर से प्रभास की आवाज बने हैं। उन्होंने पौराणिक महाकाव्य आदिपुरुष के हिंदी वर्जन के लिए प्रभास की आवाज में डब किया है। जिसमें प्रभास, भगवान राम के रूप में हैं। शरद केलकर ने 2 पार्ट में बनी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी बाहुबली के हिंदी वर्जन के लिए भी प्रभास की आवाज दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited