Adipurush Teaser: VFX की वजह से हिट हुई ब्राह्मस्त्र, क्या आदिपुरुष की नैया भी लगेगी पार?

Adipurush Teaser Released: फिल्म ब्राह्मस्त्र के बाद से ही अब बॉलीवुड से उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्मों में बेहतरीन क्वालिटी के VFX देखने को मिलेगें। हालांकि फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही यह उम्मीद पानी में मिल गई है। फिल्म के टीजर को देख दर्शक बेहद नाखुश हैं।

प्रभास और सैल अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर हुआ रिलीज

मुख्य बातें
  • फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
  • यह एनिमेटेड फिल्म 500 करोड़ की लागत पर बनी है।
  • फिल्म का टीजर देख ऑडियंस नाखुश नजर आ रही है।

Adipurush Teaser review: बॉलीवुड की कुछ सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आदिपुरुष के टीजर को देख केवल एक ही कहावत याद आती है, ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’। फिल्म में बाहुबली के सुपरहिट हीरो प्रभास (Prabhas) भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। तो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण की भूमिका में हैं। जिसके साथ ही अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Senon) माता सीता का रोल अदा कर रही हैं।

संबंधित खबरें

एक तगड़ी कास्ट के बावजूद फिल्म का टीजर देख सभी नाखूश हैं। इस फिल्म का असली उद्देश्य हिंदू माइथोलॉजी को युवाओं के आगे एक इंटरेस्टिंग तरीके से प्रस्तुत करना था, जिसमें फिलहाल वह नाकामयाब होती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म के टीजर पर युवाओं की क्या राय है-

संबंधित खबरें

भगवान राम का किरदार निभाने में चूक गए प्रभास

संबंधित खबरें
End Of Feed