Adipurush Teaser:आदिपुरुष के टीजर पर ट्रोलिंग से परेशान डायरेक्टर ओम राउत, बोले-‘गलती CGI और VFX की नहीं मोबाइल की है’

Adipurush Teaser Reaction: फिल्म आदिपुरुष के टीजर के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। लोगों को फिल्म के CGI और VFX ज्यादा पसंद नहीं आए हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर ने ट्रोलर्स पर रिएक्ट किया है।

Adipurush Director Om Rau

आदिपुरुष के डायरेक्ट ओम राउट का बयान सामने आया

मुख्य बातें
  • आदिपुरुष के टीजर पर हो रही है जमकर ट्रोलिंग।
  • ट्रोलिंग पर सामने आया डायरेक्टर ओम राउत का बयान।
  • ओम राउत के अनुसार यह फिल्म सिनेमाघरों के लिए बनी है।

Adipurush Director Om Raut in Trolling: प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का पहला टीज़र कुछ दिन पहले जारी किया गया था। इसके बाद से ही खराब सीजीआई और वीएफएक्स के लिए लोगों ने टीजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब, फिल्म के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने आदिपुरुष के टीजर पर सामने आए नेगेटिव रिव्यू पर बयान दिया है। उनका कहना है कि वह सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से निराश हैं।

ट्रोलिंग से निराश हूं पर हैरान नहीं

आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर टीजर की ट्रोलिंग से परेशान हैं लेकिन हैरान नहीं। ओम राउत ने पहले ही इसका अनुमान लगाया था कि ऐसा कुछ हो सकता है। राउत ने आगे कहा कि दर्शकों की आदिपुरुष में वीएफएक्स और सीजीआई पर एक राय होगी जब वे इसे बड़े पर्दे पर देखेंगे।

‘बड़े पर्दे की फिल्म है मोबाइल फिल्म नहीं’

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान, ओम राउत ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से निराश था, हालांकि हैरान नहीं था क्योंकि फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है। आप इसे टीवी पर देख सकते हैं लेकिन इसे मोबाइल फोन पर नहीं देख सकते। यहीं वो वजह है कि हम इस फिल्म को कभी YouTube पर रिलीज नहीं करेंगे। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हम इस फिल्म को उन लोगों तक भी पहुंचाए जो अक्सर थिएटर में फिल्म देखने नहीं आते हैं।

लोगों को सिनेमाघरों तक पहुंचाना ही टारगेट

ओम राउत ने आगे बताया कि, हमारे पार्टनर स्टूडियो (टी-सीरीज़) दुनिया का सबसे बड़ा YouTube चैनल है। इस फिल्म को ऐसे दर्शकों की आवश्यकता होती है जो सिनेमा हॉल में बहुत कम आते हैं। मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक पीढ़ी जो सिनेमाघर नहीं आती है या ऐसे लोग जो दूरदराज के स्थानों पर रहते हैं और सिनेमाघरों में नहीं जाते। हमें ऐसे लोगों को भी सिनेमाघरों तक पहुंचाने की जरूरत है। यही वो वजह है कि लोगो मोबाइल पर फिल्म के CGI और VFX देख कर निराश हो रहे हैं।

बता दें कि आदिपुरुष में राघव के रूप में प्रभास, लंकेश के रूप में सैफ अली खान, जानकी के रूप में कृति सेनन और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह नजर आ रहे हैं। यह फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित है और 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में आने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited