Adipurush को BLOCKBUSTER बनाएंगे ये 5 कारण: रिलीज होते ही धुंआ-धुंआ होंगे Pathaan के सारे रिकॉर्ड
डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास राघव के रूप में तो कृति सेनॉन जानकी के रोल में दिखेंगी। यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
साउथ के स्टार प्रभास की आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होगी, मगर इसके आने से पहले ही काफी बज देखने को मिला। फैंस में जबरदस्त उत्सुकता के बीच यह संकेत भी मिले कि यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है और इसके रिलीज होने के बाद बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की पठान के सारे रिकॉर्ड धुआं-धुआं हो सकते हैं। आइए, जानते हैं ऐसे ही पांच सॉलिड कारण, जो इस फिल्म के सबसे बड़े प्लस प्वॉइंट साबित हो सकते हैं:
- चूंकि, यह फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है और लंबे समय से इसके प्रमुख पात्र राम, सीता और हनुमान आम से लेकर खास के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं। रामानंद सागर की टीवी सीरीज भी इसी कॉन्सेप्ट पर थी और उसे आज भी लोग खूब चाव से देखते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म, कहानी और पात्रों का अपने आप में नॉस्टॉलजिक और इमोश्नल कनेक्ट रखना खास बात है।
- लगभग 450 करोड़ रुपए के बजट से बनी इस फिल्म में ढेर सारी मॉर्डर्न टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स की मदद ली गई है, जबकि कुछ जगहों पर फिल्मों में वीडियो गेम्स सरीखे स्पेशल इफेक्ट्स इस्तेमाल किए गए हैं।
- यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही कई सारे विवादों में घिर चुकी है। ये कॉन्ट्रोवर्सी पॉडिटिव हों या फिर निगेटिव, मगर इन्होंने फिल्म को लेकर लोगों के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी है।
- 'बाहुबली' में जिस कदर अपने फिक्शनल वॉरियर के रोल से प्रभास ने वाहवाही लूटी थी, उसी तरह लोग उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि वह फिल्म में भी राम के किरदार के साथ लोगों को मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। यही नहीं, सैफ अली खान भी इस फिल्म में हैं, जो कि विलेन बने हैं। चूंकि, ओमकारा और एक हसीना थी जैसी फिल्मों में आज भी सैफ के निभाए निगेटिव रोल्स याद किए जाते हैं, उस लिहाज से उन्हें रावण के रोल में देखने को लोग बेहद उत्सुक हैं।
- शाहरुख स्टारर फिल्म पठान का दुनियाभर में कलेक्शन 110 करोड़ रुपए था, जबकि आदिपुरुष को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 130 करोड़ तक जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited