Adipurush की आलोचना पड़ी भारी! दर्शक बोला था- प्रभास ठीक नहीं लग रहे थे, फैंस ने हॉल के बाहर धुन दिया

Adipurush Latest News: वहीं, दूसरे मामले में सिनेमाघर के भीतर भगवान हनुमान के लिए आरक्षित सीट पर बैठने के लिए लोगों के समूह ने एक दर्शक की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ।

adipurush prabhas fans

फिल्म आदिपुरुष में साउथ के स्टार प्रभास ने राम का रोल निभाया है। (फाइल: IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Adipurush Latest News: फिल्म आदिपुरुष की आलोचना करना एक दर्शक को बहुत भारी पड़ा। उसने कहा था कि साउथ के स्टार (प्रभास) राम के रोल में ठीक नहीं लग रहे थे। प्रभास के फैंस इसके बाद आगबबूला हो गए और बहस के बाद उन्होंने फिल्म देखने आए युवक को हॉल के बाहर कथित तौर पर पकड़ कर धुन दिया।

आदिपुरुष को मिली बंपर ओपनिंगः जानें- पहले दिन कितने की हुई कमाई?

यह पूरा वाकया हैदराबाद का है, जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। क्लिप में 'आदिपुरुष' में राघव के रूप में प्रभास के प्रदर्शन और ओम राउत के निर्देशन में खामियों को इंगित करने वाले एक व्यक्ति की लोगों के एक समूह की ओर से पिटाई करते हुए देखा गया।

दर्शक ने कहा था, ‘‘प्रभास भगवान राम की वेशभूषा में ठीक नहीं लग रहे थे। वह 'बाहुबली' फिल्म में एक राजा की तरह थे और उसमें उनका किरदार शानदार था। उनका अभिनय देखकर उन्हें इस (राम) भूमिका के लिए ले लिया गया। ओम राउत प्रभास को ठीक से दिखाने में नाकाम रहे।’’

दर्शक की इन्हीं बातों से उसके और तेलुगु अभिनेता प्रभास के बाकी फैंस के बीच गरमागरम बहस हुई। यह बहस जल्द ही हाथापाई में तब्दील हो गई और प्रभास के प्रशंसकों ने उसकी पिटाई कर दी। आदिपुरुष फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited