Adipurush: मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़ कर लोगों से मांगी माफी, बोले- आदिपुरुष से भावनाएं हुई आहत

Adipurush: आदिपुरुष में आपत्तिजनक डायलॉग्स की वजह से लोगों ने फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को जमकर ट्रोल किया था। इस फिल्म के डायलॉग्स को लेकर जमकर विवाद हुआ था। फिल्म रिलीज के 22 दिन बाद मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

ADIPURUSH (9)

Manoj Muntashir apologies for adipurush dialogues (credit pic: instgram)

Adipurush: डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर जमकक बवाल मचा था। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर कॉस्ट्यूम तक लोगों को पसंद नहीं आए थे। दर्शकों ने इस फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को भी जमकर ट्रोल किया था। दर्शकों के गुस्से को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स को बाद में बदल दिया था। लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ। दर्शकों का कहना था कि मेकर्स ने आदिपुरुष बनाकर रामायण का मजाक बनाया है। फिल्म रिलीज के इतने समय बाद मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 2: बेबिका ने दी घर की कैप्टन जिया को धमकी, कहा- मैं कही नहीं जाने वाली हिम्मत है तो हटा कर दिखाओ

मनोज ने सुबह- सुबह ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी है। मनोज ने लिखा, मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें। इसके बाद मनोज का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

मनोज मुंतशिर ने लोगों से मांगी माफी

आदिपुरुष के रिलीज के बाद मनोज मुंतशिर को मारने की धमकियां मिल रही थी। राइटर को अपनी जान का खतरा सता रहा था। उन्होंने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति ने माता सीता और सैफ ने रावण का रोल प्ले किया। इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ का बजट आया था। फिल्म ने महज 400 करोड़ रुपये कमाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited