Aditi Rao Hydari कर रही हैं इस 8 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर को डेट, रेड कारपेट पर किया रिश्ते का एलान

Aditi Rao Hydari-siddharth makes Relationship official: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को बीती रात एक इवेंट में साथ स्पॉट किया गया। जहां दोनों ने हाथ पकड़ कर रेड कारपेट पर पोज दे कर अपने रिश्ते की ख़बरों पर सच की मोहर लगा दी है।

Aditi Rao Hydari-siddharth makes Relationship official: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को बीती रात एक इवेंट में साथ स्पॉट किया गया। जहां दोनों ने हाथ पकड़ कर रेड कारपेट पर पोज दे कर अपने रिश्ते की ख़बरों पर सच की मोहर लगा दी है।

Aditi Rao Hydari-siddharth makes Relationship official: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपनी फिल्मों और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। ऐसे में काफी समय से खबर आ रही है ही की अदिति साउथ एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में बयान नहीं दिया। लेकिन बीती रात एक इवेंट के रेड कारपेट पर दोनों ने अपने रिश्ते को खुलेआम ऑफिशल कर दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए दोनों से जुडी इस खबर के बारे में।

बीती रात अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) एक फैशन इवेंट पर पहुंचे, जहां रेड कारपेट पर दोनों ने हाथ पकड़ कर पेप्स को पोज दिए थे। ऐसे में अब दोनों ने अपने रिश्ते का एलान सभी के आगे कर दिया है। फैंस चाहतें है की दोनों जल्द से जल्द शादी भी कर ले। रेड कारपेट पर जहां एक तरह एक्ट्रेस ने वाइट ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने कोट पेंट पहना हुआ था। ये दोनों कपल एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात तेलगु फिल्म 'महा समुद्रम' से हुई थी। ऐसे में सेट के दौरान दोनों के बीच प्यार के फूल खिल उठे थे। इसी के बाद दोनों एक साथ काफी वक्त साथ बिताने लगे साथ ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करने लगे। एक्ट्रेस आखरी बार वेब सीरीज जुबली वहीं सिद्धार्थ फिल्म चिता में नजर आए।

End Of Feed