YRF के स्पाई यूनिवर्स में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Hrithik Roshan के बाद हुई चौथी एंट्री!!

Abhishek Bachchan to join YRF Spy Universe: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के बाद अभिषेक बच्चन की एंट्री कराने का फैसला लिया है। अभिषेक बच्चन ने धूम सीरीज में जय दीक्षित का किरदार प्ले किया था, जो यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेगा।

YRF के स्पाई यूनिवर्स में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Hrithik Roshan के बाद हुई चौथी एंट्री!!

मुख्य बातें
  • यशराज के स्पाई यूनिवर्स को बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं आदित्य चोपड़ा
  • स्पाई यूनिवर्स में जल्द हो सकती है अभिषेक बच्चन की एंट्री
  • आदित्य चोपड़ा ने अभिषेक के लिए बनाया खास प्लान

Abhishek Bachchan to join YRF Spy Universe: बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म पठान से अपने बैनर यशराज के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत कर दी है। फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ सलमान खान दिखाई दिए थे, जिन्होंने टाइगर बनकर एंट्री मारी थी। दर्शकों को पठान और टाइगर की जोड़ी इतनी पसंद आई कि फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। जल्द ही सलमान खान अपनी नई मूवी टाइगर 3 लेकर दर्शकों के सामने होंगे, जिसमें शाहरुख खान पठान बनकर एंट्री मारेंगे। बताया जा रहा है कि यशराज बैनर की स्पाई मूवीज में यह सिलसिला आने वाले सालों में चलता रहेगा और जल्द ही दर्शकों को सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगे।

संबंधित खबरें

अगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के बाद अब यशराज बैनर ने अपने स्पाई यूनिवर्स में एक नई एंट्री कराने का फैसला लिया है। धूम यशराज बैनर की सफल फिल्म सीरीज है, जिसमें अभिषेक बच्चन जय दीक्षित का किरदार प्ले करते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फैसला लिया है कि वो यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स में अभिषेक बच्चन की एंट्री भी कराएंगे। जय दीक्षित दर्शकों का किरदार दर्शकों के जहन में जिंदा है, जिस कारण आदित्य चोपड़ा इस किरदार को स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया है, 'पठान रिलीज होने के बाद यह साफ हो चुका है कि जल्द ही दर्शकों के सामने एक ऐसी मूवी आएगी, जिसमें टाइगर-पठान-कबीर एक साथ दिखाई देंगे। आदित्य चोपड़ा ने अपने स्पाई यूनिवर्स को और बड़ा करने का फैसला लिया है, जिस कारण उन्होंने धूम के जय दीक्षित का किरदार भी इस यूनिवर्स में लाने का फैसला लिया है। आदित्य चोपड़ा ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वो जय के किरदार को कैसे स्पाई यूनिवर्स में पेश करेंगे लेकिन जल्द ही इसका प्लान तैयार कर लिया जाएगा। आदित्य ने लेखकों को जय के किरदार के लिए राइटिंग करने का इशारा दे दिया है। आदित्य को लगता है कि जय के किरदार को दर्शक पसंद करते हैं और वो इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा आसानी से बन सकता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed