Aditya-Ananya ने लंदन में आइस स्केटिंग का उठाया लुप्त, दोनों के प्यार को देखकर फैंस ने उतारी नजर
Aditya-Ananya Spotted Together : अब एक बार फिर ये कपल अपनी हालिया तस्वीरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में अनन्या और आदित्य एक साथ नया साल मनाने लंदन गए हुए हैं जहां से लव बर्ड्स की आइस स्केटिंग करते हुए फोटो वायरल हुई है
Aditya-Ananya Spotted Together
Aditya-Ananya Spotted Together : बॉलीवुड के न्यू रुमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर(Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे( Ananya Pandey) हाल ही में एक-साथ नया साल एन्जॉय करते नजर आए। दोनों को एक साथ लंदन में स्केटिंग करते हुए स्पॉट किया गया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का अक्सर एक साथ देखा जाता है। चाहे वो किसी फिल्म का प्रीमियर हो या सीक्रेट कॉफी डेट दोनों साथ में नजर आते हैं। वहीं फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। अब एक बार फिर ये कपल अपनी हालिया तस्वीरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में अनन्या और आदित्य एक साथ नया साल मनाने लंदन गए हुए हैं जहां से लव बर्ड्स की आइस स्केटिंग करते हुए फोटो वायरल हुई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनन्या और आदित्य इसे कितना एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों का लुक भी इन तस्वीरों में कमाल कर लग रहा है। अदाकारा ने जहां ब्लैक लॉंग कोट के साथ ब्राउन पैंट को कैरी किया है वहीं लवर आदित्य ब्लैक लेदर जैकेट में डैशिंग मुंडे लग रहे हैं। चाहने वालों की नजरें उनकी तस्वीरों से हट ही नहीं रही हैं।
बताते चले कि कुछ दिन पहले आदित्य रॉय कपूर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में अपने और अनन्या के रिश्ते पर हिंट दिया था। वहीं एक्ट्रेस ने भी शो में आदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ते पर हामी भरी थी। अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अदाकारा अपनी मूवी "खो गए हम कहाँ" से छाई हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited