सौरभ गुप्ता के आरोपों पर Sunny Deol के वकील ने किया पलटवार, बोले- सभी आरोप बेबुनियाद है...
फिल्म निर्माता सौरभ गुप्ता ने सनी देओल (Sunny Deol) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एक्टर के वकील ने सौरभ के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि एक्टर के खिलाफ कोई एकआईआर दर्ज नहीं हुई है। सनी के वकील ने कहा कि उन्होंने कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
Sunny Deol (credit Pic: Instagram)
फिल्म निर्माता सौरव गुप्ता ने सनी देओल (Sunny Deol) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। निर्माता ने कहा कि साल 2016 में सनी ने पैसे लेने के बाद भी फिल्म की शूटिंग नहीं की और ना ही उनके पैसे लौटाए। इस वजह से निर्माता ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब तक इस मामले में सनी देओल ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके वकील ने सौरभ पर पलटवार किया है। सनी के वकील रिजवान मर्चेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ के सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। एक्टर के वकील ने कहा, सनी देओल के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
रिजवान ने कहा, मेरे क्लाइंट ने साल 2016 से 2024 के बीच में उनके साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। ये सब उनकी इमेज को खराब करने के लिए किया जा रहा है। साल 2016 में सनी और सौरभ के बीच में एक अनुंबध तैयार किया गया था जिसमें पैसों लेकर कुछ बातें हुई थी। लेकिन सनी देओल को कोई पेमेंट नहीं मिली। इसके बाद सनी के ऑफिस की तरफ से प्रोड्यूसर को नोटिस भेजा गया।
रिजवान ने सौरभ पर किया पलटवार
प्रोड्यूसर ने पैसे नहीं दिए जैसा की वादा किया गया। इतना ही नहीं सनी ने नोटिस में कहा था कि पैसे नहीं मिलने की वजह से वो कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर देंगे। इसके बाद भी सौरभ की तरह कोई जवाब नहीं आया। बाद में कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया और राशि को जब्त कर लिया गया। रिजवान ने कहा, पार्टी को राशि जब्त होने से परेशानी है। रिजवान के साथ प्रोड्यूसर विशाल राणा भी शामिल थे। विशाल ने बताया कि उन्होंने सनी के साथ दो फिल्में की है। अगर सनी फिल्म नहीं करते तो उनके पैसे लौटा देते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: ईशा सिंह के बाद एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर, कांच की तरह चूर हुआ विजेता बनने का सपना
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited