'Acharya' के फ्लॉप होते ही बंद हुई Ram Charan की 'RC16' !! इस डायरेक्टर संग करने वाले थे काम

Ram Charan Next RC16 is Shelved: राम चरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता इन दिनों कई प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में राम चरण के पीआर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बन रही अभिनेता की 'आरसी16' को बंद कर दिया गया है।

Ram Charan

Ram Charan Next RC16 is Shelved: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता राम चरण (Ram Charan) की इस साल दो फिल्में 'आरआरआर' और 'आचार्य' रिलीज हुईं। 'आरआरआर' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद दर्शकों को राम चरण स्टारर 'आचार्य' से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के हिसाब से कमाई करने में सफल नहीं रही। कुछ महीनों पहले राम चरण ने 'जर्सी' फेम डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म अनाउंस की थी। इस फिल्म का टाइटल 'RC16' रखा गया था। फिल्म को लेकर ताजा अपडेट यह है कि इसे मेकर्स ने बंद करने का मन बना लिया है। इस खबर को खुद राम चरण के पीआर ने कन्फर्म किया है।

संबंधित खबरें

बंद हुई राम चरण की 'आरसी16'

संबंधित खबरें

राम चरण के पीआर ने ट्विटर पर घोषणा की कि 'आरसी16' को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने लिखा, 'हमारा मेगा पावर स्टार राम चरण का अगला प्रोजेक्ट आरसी16 को बंद कर दिया गया है, जो गौतम के साथ बनने जा रही थी। उम्मीद है कि फिल्म पर दोबारा काम शुरू हो सकता है! राम चरण जल्द ही आधिकारिक तौर पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed