बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा, एक्टर के साथ रहेगी टाइट सिक्योरिटी

एनसीपी नेता और दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान बेहद दुखी हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मौत की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम संग दोस्ती की वजह से ऐसा हुआ है। एनसीपी नेता के मौत के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

salman

Salman Khan with Baba Siddiqui (credit Pic: instagram)

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एनसीपी नेता की मौत के बाद से इंडस्ट्री सदमे में है। बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने ली है। एनसीपी नेता के मौत के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हरियाण और उत्तर प्रदेश से पकड़ा है। गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों पिछले कुछ महीनों से मुंबई में ही रह रहे थे और बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण सलमान खान से नजदीकी बताया जा रहा है। इसके अलावा भी पुलिस अलग-अलग एंगल्स से मामले की जांच कर रही हैं। ये भी पढ़ें- राघव चड्ढा संग टर्की में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं Parineeti Chopra, पति पर लुटाया जमकर प्यार
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक इन दांवों की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उन्होंने कहा है कि सलमान के पास पहले से ही पर्याप्त पुलिस है। मुंबई पुलिस ने कहा कि एक्टर की गाड़ी का पीछा करने के लिए एक एस्कॉर्ट वाहन तैनात किया है जिसमें स्पेशल रिजर्व पुलिस बल उनके बांद्रा और पनवेल वाले घर के बाहर तैनात है।
मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा
नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्टर को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। उनके साथ पुलिस का एस्कॉर्ट वाहन और ट्रेनेंड कांस्टेबल रहेंगे जो किसी भी हथियार का जवाब दे सकें।
सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। एक्टर को पहले भी लॉरेंस के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इस साल की शुरुआत में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited