बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को ये करने से मना कर रहे हैं लोग, एक्टर बोले- 'मेरा पूरा करियर ऐसा ही...'

Akshay Kumar Flop Movies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए बीते कुछ साल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नाम पर काफी खराब रहे हैं। उनकी बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। इस बीच अब एक्टर ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। यहां उनके बयान पर नजर डालते हैं।

Akshay kumar on back to back flop movies

Akshay Kumar Flop Movies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2024 की शुरुआत बड़े मियां छोटे मियां से की, जो बड़े पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई है। इस फिल्म के बाद सरफिरा और खेल खेल में रिलीज हुई और दोनों ही फिल्में बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो गईं। यह तीनों ही फिल्में दर्शकों के लिए निराशाजनक रही हैं। पिछला साल बॉक्स ऑफिस के लिहाज से, अक्षय के लिए एकदम फीका रहा है। अब अक्षय कुमार साल 2025 में अपनी पहली रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। वीर पहारिया, निमृत कौर और सारा अली खान स्टारर फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस अपकमिंग एक्शन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, अक्षय कुमार ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों को लेकर बयान दिया है। यहां उनके नजरिए को जानते हैं। यह भी पढ़ें- बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'

फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार

फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा, ऐसा नहीं है कि उनके साथ ऐसा कुछ पहली बार हुआ है। एक्टर ने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि कड़ी मेहनत करते रहें। अक्षय ने कहा कि वह खुद से और दूसरों से कहते रहते हैं कि कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लोग उनके पास आते हैं और सलाह देते हैं कि उन्हें साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में करनी चाहिए। लेकिन वह सोचते है कि अगर वह ज्यादा काम कर सकते है तो उसे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए?

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मुझे यह भी कहा गया है कि कंटेंट-बेस्ड फिल्में न करें, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।' उन्होंने आगे कहा, भले ही राधिका मदान के साथ उनकी ड्रामा फिल्म सरफिरा नहीं चली, लेकिन उन्हें गर्व है कि उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई। यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। बता दें कि 24 जनवरी 2024 को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

End Of Feed