लगातार बैक टू बैक फ्लॉप्स के बाद Kangana Ranaut ने रखा राजनीति में कदम, एक्ट्रेस ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Kangana Ranaut on Joining Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाल ही में टाइम्स नाउ समिट में भाग लेते हुए देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस से प्पोचा गया कि लोग कहते हैं लगातार फ्लॉप्स देने के बाद कंगना ने राजनीति में कदम रखा था। इस सवाल पर कंगना ने खुलकर बात की है।

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut on Joining Politics: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना रनौत 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी संग हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश के मंडी डिस्ट्रिक्ट से उम्मीदवार खड़ा किया है। होमटाउन मंडी से कंगना रनौत लोकसभा चुनाव लड़ती दिखाई देंगी। कंगना रनौत हमेशा से एंटरटेनमेंट और राजनीति को लेकर काफी मुखर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए टाइम्स नाउ समिट में हिस्सा लिया था। कंगना रनौत से पूछा गया कि कई लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप्स देने के बाद उन्होंने राजनीति में शामिल होने का मन बनाया है। इस सवाल पर अब कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया।
कंगना रनौत ने इन सवालों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'दुनिया में ऐसा कोई कलाकार नहीं है, जिसकी सभी फिल्में हिट रही हों। शाहरुख खान जी की भी बीते 10 सालों में कोई फिल्म नहीं चली, फिर उनकी फिल्म 'पठान' चली। मेरी भी 7 से 8 फिल्में नहीं चली और बाद में 'क्वीन' आई और वो खूब चली। फिर 3 से 4 साल मणिकर्णिका चली। हो सकता है अब इमरजेंसी आ रही है वो बहुत अच्छी चले।' कंगना ने आगे कहा, 'सिर्फ कला के क्षेत्र में डूबे रहने के बजाय खुद को वास्तविक दुनिया से जोड़ना चाहती हूं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत ने 'पंगा', 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
End Of Feed