Deepika Padukone के बाद Masaba-Satyadeep बनें नन्ही परी के माता-पिता, फैंस ने कहा-नवरात्रि के आखिरी दिन आई मां दुर्गा
Masaba-Satyadeep blessed with a baby girl: दीपिका पादुकोण के बाद अब मसाबा गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने फैंस को खुशखबरी दी है। मसाबा और सत्यदीप ने बताया कि उनकी बेटी ने 11 अक्टूबर को जन्म लिया है।
Masaba-Satyadeep baby
Masaba-Satyadeep blessed with a baby girl: दीपिका पादुकोण के बाद अब मसाबा गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया है। हाल ही में मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है। बता दें मसाबा नीना गुप्ता की बेटी हैं। मसाबा गुप्ता हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हैं।
खास दिन पर आई परी
मसाबा और सत्यदीप ने प्यारा सा पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके पहले बच्चे का जन्म 11 अक्टूबर को हुआ। उन्होंने एक ईविल ऑय वाली इमोजी के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "11.10.24"। उन्होंने अपने बच्चे के छोटे पैरों की एक तस्वीर भी पोस्ट की। साथ ही कपल ने एक प्यारा सा पोस्टर शेयर किया है जो ब्लू कलर का है और उसमें व्हीट कलर का कमल और चांद की तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा है "हमारी बहुत ही खास छोटी बच्ची एक बहुत ही खास दिन पर आई। 11.10.2024। मसाबा और सत्यदीप।"
अदिति राव हैदरी के एक्स पति हैं सत्यदीप
फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं। मसाबा और सत्यदीप ने जनवरी 2023 में शादी की थी। इस साल अप्रैल में मसाबा ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषण की थी। नीना ने इंस्टाग्राम पर भी लिखा था, "हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है। इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात क्या हो सकती है?" अगस्त में सोनम ने मुंबई में उनके लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। बता दें मसाबा की शादी पहले मधु मंटेना से हुई थी और सत्यदीप की शादी अदिति राव हैदरी से हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited