बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद Akshay Kumar की नई फिल्म की डिटेल्स आई सामने, निभाएंगे रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार

Akshay Kumar Next is Sardar Jaswant Singh Gill Biopic: साल 2022 में बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार इन दिनों फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने कन्फर्म कर दिया है कि वो माइनिंग इंजीनियर सरदार जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं।

Akshay Kumar

Akshay Kumar Next is Sardar Jaswant Singh Gill Biopic: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस साल चार फ्लॉप फिल्में दी हैं। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार इन दिनों बड़ी समझदारी के साथ अपकमिंग फिल्मों का चयन कर रहे हैं। अक्षय कुमार बड़े परदे पर कमर्शियल रोल्स निभाने के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता ने 'रुस्तम', 'एयरलिफ्ट', 'पैडमैन' और 'केसरी' जैसी कई फिल्मों रियल लाइफ हीरोज की भूमिका निभाई है। इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए अक्षय कुमार आने वाले दिनों में दिवंगत माइनिंग इंजिनियर सरदार जसवंत सिंह गिल की भूमिका को बड़े पर निभाते दिखाई देंगे।

संबंधित खबरें

अक्षय कुमार की अगली फिल्म (दिवंगत) माइनिंग इंजीनियर सरदार जसवंत सिंह गिल (Sardar Jaswant Singh Gill Biopic) की बायोपिक होगी, जो पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी। स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल एक इंजीनियर थे जिन्होंने 1989 में एक कोयला खदान से 65 खनिकों को बचाने के दौरान भारत के सबसे बड़े बचाव मिशनों में से एक का नेतृत्व किया था। आज यानी 16 नवंबर को 'बचाव दिवस' यानी रेस्क्यू डे के रूप में भी मनाया जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed